LIVE BLOG
More UpdatesMore Updates

PAK vs NZ Match Highlights: शोएब मलिक-आसिफ अली ने पाकिस्तान को दिलाई न्यूजीलैंड के खिलाफ रोमांचक जीत

Pakistan vs New Zealand (PAK vs NZ) Match Highlights: पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को शारजाह में खेले गए मुकाबले में 5 विकेट के अंतर से मात देकर दूसरी जीत दर्ज की। इस जीत के साथ पाकिस्तान ग्रुप 2 में पहले पायदान पर काबिज हो गया है।

PAK vs NZ, T20 World Cup 2021
PAK vs NZ, T20 World Cup 2021

Pakistan vs New Zealand (PAK vs NZ) Match Highlights: पाकिस्तान ने बुधवार को न्यूजीलैंड को रोमांचक मुकाबले में पांच विकेट से मात देकर टी20 वर्ल्ड कप में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट पर 134 रन बनाने दिए। इसके बाद जीत के लिए मिले 135 रन के लक्ष्य को 5 विकेट खोकर 18.4 ओवर में हासिल कर लिया। पाकिस्तान ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 87 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में अंतिम ओवरों में शोएब मलिक और आसिफ अली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को 8 गेंद और 5 विकेट शेष रहते जीत दिला दी।

PAK vs NZ Scorecard: मैच के स्कोरकार्ड के लिए क्लिक करें 

शोएब मलिक और आसिफ अली के बीच 23 गेंद में 48 रन की साझेदारी करके टीम को परेशानी से निकाला और जीत दिलाई। आसिफ अली ने 12 गेंद में 27 रन की धमाकेदार पारी खेली और इस दौरान 1 चौका और 3 छक्के जड़े। वहीं अनुभवी शोएब मलिक ने 20 गेंद में 26 रन की पारी खेली। इस दौरान 2 चौके और 1 छक्का जड़ा।

पाकिस्तान की धीमी शुरुआत
जीत के लिए 135 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत बेहद धीमी रही। पाकिस्तान ने छठे ओवर की पहली गेंद पर बाबर आजम का विकेट गंवा दिया। बाबर केवल 9 रन बना सके। 6 ओवर में पाकिस्तान 1 विकेट खोकर 30 रन बना सका। इसके बाद पाकिस्तान को नौवें ओवर की आखिरी गेंद पर फखर जमां 11 रन बनाकर ईश सोढी की गेंद पर एलबीडब्लू हो गए। ऐसे में पाकिस्तान 10 ओवर में 2 विकेट खोकर 60 रन बना सका। 

रनों के बढ़ते दबाव के बीच पाकिस्तान को 10 से 15वें ओवर के बीच मोहम्मद हफीज(11), मोहम्मद रिजवान(33) और इमाद वसीम(11) के रूप में लगा। ऐसे में बढ़ते दबाव के बीच शोएब मलिक ने एक छोर थामे रखा और आसिफ अली ने फिनिशन की भूमिका चोटिल होने के बावजूद निभाते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी। न्यूजीलैंड के लिए ईश सोढी ने 2 विकेट लिए वहीं ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी और मिचेल सेंटनर ने 1-1 विकेट लिए। 

सेमीफाइनल में एक तरह पक्की हुई जगह
इस जीत के साथ ही पाकिस्तान का एक तरह से सेमीफाइनल में पहुंचना तय हो गया है क्योंकि उसने भारत और न्यूजीलैंड जैसी दो बड़ी टीमों के खिलाफ जीत मिल चुकी है और उसके सामने चुनौती पेश करने वाली एकलौती टीम अफगानिस्तान की बची है। ऐसे में अब दूसरे स्थान के लिए बाकी बची टीमों के बीच जंग होगी। 

जीत के लिए पाकिस्तान को मिला 135 रन का लक्ष्य 
न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 134 रन का स्कोर खड़ा किया है। जीत के लिए पाकिस्तान को 135 रन बनाने का लक्ष्य मिला है। पाकिस्तान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए कीवी बल्लेबाजों को शुरुआत से ही बांधे रखा। कीवी टीम के लिए पारी की शुरुआत मार्टिन गप्टिल और डेरेल मिचेल की जोड़ी ने की। इसके बाद न्यूजीलैंड ने सधी हुई शुरुआत करते हुए पॉवरप्ले में 1 विकेट पर 42 रन बना लिए थे। लेकिन इसके बाद पाकिस्तान की कसी हुई गेंदबाजी के खिलाफ कीवी टीम लड़खड़ा गई और जल्दी जल्दी तीन विकेट गंवाकर मुश्किल में आ गई। कीवी टीम का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। डेवेन कॉन्वे न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 27 रन की पारी खेली वहीं कप्तान केन विलियमसन ने 25 रन की पारी खेली।

पाकिस्तान के लिए सबसे सफल गेंदबाज हारिस राऊफ रहे उन्होंने 4 ओवर में 22 रन देकर 4 विकेट लिए। वहीं शाहीन अफरादी, मोहम्मद हफीज और इमाद वसीम को 1-1 विकेट मिला।

पाकिस्तान दौरा शुरू सुरक्षा कारणों से वापस लौटने की वजह से पाकिस्तान में न्यूजीलैंड को लेकर नाराजगी है। ऐसे में ये मुकाबला भी पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए नाक की लड़ाई है जिसमें वो किसी भी हाल में जीत हासिल करना चाहेगी। शारजाह के मैदान पर दोनों टीमों के बीच धमाकेदार भिड़ंत देखने को मिलेगी। 

ऐसी रही है दोनों के बीच जंग:
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच अबतक कुल 24 टी20 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से पाकिस्तान ने 14 और न्यूजीलैंड ने 10 मैच जीते हैं। टी20 वर्ल्ड कप में इससे पहले दोनों टीमें पांच बार एक दूसरे से भिड़ चुकी हैं जिसमें से 3 बार जीत पाकिस्तान के और 2 बार न्यूजीलैंड के हाथ लगी है।  

दोनों की एकादश 
पाकिस्तान:  बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमां, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, शादाब खान, इमाद वसीम, हसन अली, हारिस रऊफ, शाहीन शाह अफरीदी।

न्यूजीलैंड:  न्यूजीलैंड की एकादश:  मार्टिन गप्टिल, डेवोन कॉनवे, ग्लेन फिलिप्स, केन विलियमसन (कप्तान), टिम सीफर्ट (विकेटकीपर ), डेरेल मिचेल, जिमी नीशम, मिचेल सेंटनर, टिम साउथी , ट्रेंट बोल्ट,  ईश सोढ़ी।

Oct 26, 2021  |  10:59 PM (IST)
आसिफ ने जड़ा शानदार छक्का

कनकशन का शिकार हुए आसिफ अली ने ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर शानदार छक्का जड़ने के बाद 2 रन लेकर पाकिस्तान को 5 विकेट से जीत दिला दी है। आसिफ अली 12 गेंद में 27 और शोएब मलिक 20 गेंद में 27 रन बनाकर नाबाद रहे। 

Oct 26, 2021  |  10:55 PM (IST)
फिर हुआ आसिफ अली का कनकशन टेस्ट

पाकिस्तान के लिए जमकर बल्लेबाजी कर रहे आसिफ अली को कनकशन के बाद मुश्किल में नजर आ रहे हैं। 

Oct 26, 2021  |  10:52 PM (IST)
जीत के लिए पाकिस्तान को चाहिए 12 गेंद में 9 रन

पाकिस्तान को अंतिम दो ओवर में जीत के लिए 12 गेंद में 9 रन बनाने हैं। मिचेल सेंटनर की शोएब मलिक ने धुनाई करके पाकिस्तान की मैच में वापसी करा दी है। 18वें ओवर में सेंटनर ने 15 रन दिए। मलिक 26 (19) और आसिफ अली 19 (9) रन बनाकर खेल रहे हैं। 

Oct 26, 2021  |  10:50 PM (IST)
शोएब मलिक की आतिशी बल्लेबाजी

पारी के 18वें ओवर की पहली गेंद पर मिचेल सेंटनर की गेंद पर शोएब मलिक ने चौका जड़ा। इसके बाद अगली गेंद पर उन्होंने 2 रन भागकर ले लिया। इसके बाद तीसरी गेंद पर मलिक ने स्ट्रेट छक्का जड़ दिया। तीन गेंद पर 12 रन बनाकर पाकिस्तान की मैच में वापसी करा दी। 

Oct 26, 2021  |  10:47 PM (IST)
आसिफ अली के हेलमेट पर लगी गेंद

17वें ओवर में लगातार दो छक्के खाने के बाद टिम साउदी ने आखिरी गेंद आसिफ अली के हेलमेट पर दे मारी। इसके बाद उनका कनकशन टेस्ट किया गया। 

Oct 26, 2021  |  10:46 PM (IST)
17 ओवर में पाकिस्तान ने बनाए 111/5 रन

पाकिस्तान ने 135 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 5 विकेट पर 111 रन बना लिए हैं। जीत के लिए 18 गेंद में 24 रन और पाकिस्तान को बनाने हैं। आसिफ अली 17(7) और शोएब मलिक 13 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

Oct 26, 2021  |  10:43 PM (IST)
100 रन के पार पहुंचा पाकिस्तान, आसिफ ने जड़े लगातार दो छक्के

आसिफ अली ने पारी के 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर टिम साउदी की गेंद पर सीधा छक्का जड़कर अपनी टीम को 100 रन के पार पहुंचा दिया। इसके बाद अगली ही गेंद पर उन्होंने एक और छक्का जड़ दिया। 

Oct 26, 2021  |  10:41 PM (IST)
4 ओवर में पाकिस्तान को चाहिए जीत के लिए 37 रन

पाकिस्तान ने 16 ओवर में 5 विकेट पर 98 रन बना लिए हैं। शोएब मलिक 12 और आसिफ अली 5 रन बनाकर खेल रहे हैं। जीत के लिए पाकिस्तान को 24 गेंद में 37 रन की दरकार है। 

Oct 26, 2021  |  10:39 PM (IST)
विकेट के सामने पकड़े गए इमाद वसीम
Oct 26, 2021  |  10:38 PM (IST)
15 ओवर में पाकिस्तान ने बनाए 5 विकेट पर 91 रन

पाकिस्तान ने 15 ओवर में पांच विकेट पर 91 रन बना लिए हैं। शोएब मलिक 6 और आसिफ अली 4 रन बनाकर खेल रहे हैं। जीत के लिए पाकिस्तान को 30 गेंद में 44 रन और बनाने हैं। 

Oct 26, 2021  |  10:36 PM (IST)
बोल्ट ने दिया पाकिस्तान को पांचवां झटका

दबाव में तेजी से रन बनाने की कोशिश कर रहे इमाद वसीम ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर चौका जड़ने के बाद अगली ही गेंद पर स्टंप के सामने धरे गए और उन्हें अंपायर ने आउट करार दिया। चोटिल होने के कारण उन्हें डीआरएस लेना मुनासिब नहीं समझा। इमाद वसीम ने 12 गेंद में 11 रन बनाए। 

Oct 26, 2021  |  10:32 PM (IST)
पाकिस्तान को जीत के लिए 36 गेंद में 53 रन की दरकार

14 ओवर में पाकिस्तान ने 4 विकेट के नुकसान पर 82 रन बना लिए हैं। जीत के लिए उसे 36 गेंद मे 53 रन और बनाने हैं। मैदान पर शोएब मलिक 5 और इमाद वसीम 6 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

Oct 26, 2021  |  10:29 PM (IST)
रिजवान इस बार रहे बड़ी पारी खेलने में नाकाम
Oct 26, 2021  |  10:29 PM (IST)
13 ओवर में पाकिस्तान ने बनाए 75/4 रन, जीत के लिए चाहिए 42 गेंद में 60 रन

पाकिस्तान ने 13 ओवर में 4 विकेट पर 75 रन बना लिए हैं। इमाद वसीम 4 और शोएब मलिक 2 रन बनाकर खेल रहे हैं। जीत के लिए पाकिस्तान को 42 गेंद में 60 रन बनाने हैं।  

Oct 26, 2021  |  10:24 PM (IST)
इमाद वसीम और शोएब मलिक पर दारोमदार

पाकिस्तानी टीम 70 रन पर 4 विकेट गंवाने के बाद मुश्किल में आ गई है। शोएब मलिक 1 और इमाद वसीम 4 रन बनाकर मैदान पर हैं। कम उछाल वाली धीमी पिच पर रन बना पाना मुश्किल हो रहा है। 

Oct 26, 2021  |  10:22 PM (IST)
मुश्किल में पाकिस्तान, 12 ओवर में बनाए 70/4 रन

पाकिस्तान क्रिकेट टीम 12 ओवर में 70 रन पर 4 विकेट गंवाकर मुश्किल में आ गई है। उसके दो नए बल्लेबाज पिच पर हैं। पाकिस्तान को जीत के लिए 48 गेंद में 65 रन बनाने हैं।  

Oct 26, 2021  |  10:20 PM (IST)
हफीज के बाद पवेलियन लौटे रिजवान, सोढी ने किया शिकार

ईश सोढी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाजी मोहम्मद रिजवान को पारी के 12वें ओवर की चौथी गेंद पर पवेलियन लौटा दिया। रिजवान ने 34 गेंद में 33 रन की पारी खेली। पाकिस्तान को लगा ये बहुत बड़ा झटका है। रिजवान ने फील्ड अंपायर के फैसले को चुनौती नहीं दी। 

Oct 26, 2021  |  10:17 PM (IST)
बल्लेबाजी के लिए आए शोएब मलिक

पाकिस्तान के सबसे सीनियर बल्लेबाज शोएब मलिक हफीज के आउट होने के बाद बल्लेबाजी के लिए उतरे हैं। 

Oct 26, 2021  |  10:17 PM (IST)
पाकिस्तान को लगा तीसरा झटका, हफीज बने सेंटनर का शिकार

पाकिस्तान को तीसरा झटका मोहम्मद हफीज के रूप में 11 वें ओवर की आखिरी गेंद पर लगा। सेंटनर की गेंद पर बाउंड्री पर कॉन्वे ने लपका। हफीज 11 रन बनाकर आउट हुए। 11 ओवर में पाकिस्तान ने 3 विकेट पर 63 रन बना लिए हैं। 

Oct 26, 2021  |  10:15 PM (IST)
जीत के लिए पाकिस्तान को चाहिए 60 गेंद में 77 रन

न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान को जीत के लिए 60 गेंद में 77 रन बनाने हैं। 10 ओवर में न्यूजीलैंड ने 60 रन 3 विकेट खोकर बना लिए थे। पॉवरप्ले के बाद कीवी टीम ने यहां भी पाकिस्तान के खिलाफ बढ़त बना ली है। पाकिस्तान 10 ओवर में 2 विकेट खोकर 58 रन बना सका है।