Pakistan vs New Zealand (PAK vs NZ) Match Highlights: पाकिस्तान ने बुधवार को न्यूजीलैंड को रोमांचक मुकाबले में पांच विकेट से मात देकर टी20 वर्ल्ड कप में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट पर 134 रन बनाने दिए। इसके बाद जीत के लिए मिले 135 रन के लक्ष्य को 5 विकेट खोकर 18.4 ओवर में हासिल कर लिया। पाकिस्तान ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 87 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में अंतिम ओवरों में शोएब मलिक और आसिफ अली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को 8 गेंद और 5 विकेट शेष रहते जीत दिला दी।
PAK vs NZ Scorecard: मैच के स्कोरकार्ड के लिए क्लिक करें
शोएब मलिक और आसिफ अली के बीच 23 गेंद में 48 रन की साझेदारी करके टीम को परेशानी से निकाला और जीत दिलाई। आसिफ अली ने 12 गेंद में 27 रन की धमाकेदार पारी खेली और इस दौरान 1 चौका और 3 छक्के जड़े। वहीं अनुभवी शोएब मलिक ने 20 गेंद में 26 रन की पारी खेली। इस दौरान 2 चौके और 1 छक्का जड़ा।
पाकिस्तान की धीमी शुरुआत
जीत के लिए 135 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत बेहद धीमी रही। पाकिस्तान ने छठे ओवर की पहली गेंद पर बाबर आजम का विकेट गंवा दिया। बाबर केवल 9 रन बना सके। 6 ओवर में पाकिस्तान 1 विकेट खोकर 30 रन बना सका। इसके बाद पाकिस्तान को नौवें ओवर की आखिरी गेंद पर फखर जमां 11 रन बनाकर ईश सोढी की गेंद पर एलबीडब्लू हो गए। ऐसे में पाकिस्तान 10 ओवर में 2 विकेट खोकर 60 रन बना सका।
रनों के बढ़ते दबाव के बीच पाकिस्तान को 10 से 15वें ओवर के बीच मोहम्मद हफीज(11), मोहम्मद रिजवान(33) और इमाद वसीम(11) के रूप में लगा। ऐसे में बढ़ते दबाव के बीच शोएब मलिक ने एक छोर थामे रखा और आसिफ अली ने फिनिशन की भूमिका चोटिल होने के बावजूद निभाते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी। न्यूजीलैंड के लिए ईश सोढी ने 2 विकेट लिए वहीं ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी और मिचेल सेंटनर ने 1-1 विकेट लिए।
सेमीफाइनल में एक तरह पक्की हुई जगह
इस जीत के साथ ही पाकिस्तान का एक तरह से सेमीफाइनल में पहुंचना तय हो गया है क्योंकि उसने भारत और न्यूजीलैंड जैसी दो बड़ी टीमों के खिलाफ जीत मिल चुकी है और उसके सामने चुनौती पेश करने वाली एकलौती टीम अफगानिस्तान की बची है। ऐसे में अब दूसरे स्थान के लिए बाकी बची टीमों के बीच जंग होगी।
जीत के लिए पाकिस्तान को मिला 135 रन का लक्ष्य
न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 134 रन का स्कोर खड़ा किया है। जीत के लिए पाकिस्तान को 135 रन बनाने का लक्ष्य मिला है। पाकिस्तान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए कीवी बल्लेबाजों को शुरुआत से ही बांधे रखा। कीवी टीम के लिए पारी की शुरुआत मार्टिन गप्टिल और डेरेल मिचेल की जोड़ी ने की। इसके बाद न्यूजीलैंड ने सधी हुई शुरुआत करते हुए पॉवरप्ले में 1 विकेट पर 42 रन बना लिए थे। लेकिन इसके बाद पाकिस्तान की कसी हुई गेंदबाजी के खिलाफ कीवी टीम लड़खड़ा गई और जल्दी जल्दी तीन विकेट गंवाकर मुश्किल में आ गई। कीवी टीम का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। डेवेन कॉन्वे न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 27 रन की पारी खेली वहीं कप्तान केन विलियमसन ने 25 रन की पारी खेली।
पाकिस्तान के लिए सबसे सफल गेंदबाज हारिस राऊफ रहे उन्होंने 4 ओवर में 22 रन देकर 4 विकेट लिए। वहीं शाहीन अफरादी, मोहम्मद हफीज और इमाद वसीम को 1-1 विकेट मिला।
पाकिस्तान दौरा शुरू सुरक्षा कारणों से वापस लौटने की वजह से पाकिस्तान में न्यूजीलैंड को लेकर नाराजगी है। ऐसे में ये मुकाबला भी पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए नाक की लड़ाई है जिसमें वो किसी भी हाल में जीत हासिल करना चाहेगी। शारजाह के मैदान पर दोनों टीमों के बीच धमाकेदार भिड़ंत देखने को मिलेगी।
ऐसी रही है दोनों के बीच जंग:
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच अबतक कुल 24 टी20 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से पाकिस्तान ने 14 और न्यूजीलैंड ने 10 मैच जीते हैं। टी20 वर्ल्ड कप में इससे पहले दोनों टीमें पांच बार एक दूसरे से भिड़ चुकी हैं जिसमें से 3 बार जीत पाकिस्तान के और 2 बार न्यूजीलैंड के हाथ लगी है।
दोनों की एकादश
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमां, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, शादाब खान, इमाद वसीम, हसन अली, हारिस रऊफ, शाहीन शाह अफरीदी।
न्यूजीलैंड: न्यूजीलैंड की एकादश: मार्टिन गप्टिल, डेवोन कॉनवे, ग्लेन फिलिप्स, केन विलियमसन (कप्तान), टिम सीफर्ट (विकेटकीपर ), डेरेल मिचेल, जिमी नीशम, मिचेल सेंटनर, टिम साउथी , ट्रेंट बोल्ट, ईश सोढ़ी।