South Africa vs Bangladesh, T20 World Cup: टी20 विश्व कप 2021 में दक्षिण अफ्रीक ने मंगलवार को बांग्लादेशी टीम को 6 विकेट से शिकस्त दी। इसी के साथ दक्षिण अफ्रीका ने सुपर-12 में जीत की हैट्रिक लगा दी है। दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच गंवाने था लेकिन उसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा। अबुधाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले गए मैच में बांग्लादेश ने 85 रन का लक्ष्य रखा था। जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 4 विकेट के नुकसान पर 13.3 ओवर में जीत हासिल कर ली। दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान बावूम ने बनाए। वह 28 गेंदों में 3 चौकों औ 1 छक्के की मदद से 31 रन बनाकर नाबाद रहे।
बामुमा और ड्यूसेन ने अहम साझेदारी की
लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। सलामी बल्लेबाज रीज हेंड्रिक्स (4) और क्विंटन डी कॉक (16) जल्द पवेलियन लौट गए। एडेन मार्कराम बिना खाता खोल आउट हो गए। एक समय दक्षिण अफ्रीका 6 ओवर में 33 के स्कोर पर तीन विकेट गंवाकर जूझ रही थी। यहां से कप्तान बावुमा और रस्सी वैन डेर ड्यूसेन (27 गेंदों में 22 रन) ने मोर्चा संभाला। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 47 रन की अहम साझेदारी की और टीम को जीत के करीब पहुंचाया। ड्यूसेन 13वें ओवर में हो गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए डेविड मिलर (नाबाद 5) ने चौका जड़कर दक्षिण अफ्रीका को जीत दिलाई।
बांग्लादेश के लिए मेहदी ने सर्वाधिक रन बनाए
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेशी टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने नियमित अंतरा पर विकेट गंवाए। बांग्लादेश की पारी 18.2 ओवर में महज 84 रन पर सिमट गई। बांग्लादेश की खस्ता हालत का अंदाजा इससे लाया जा सकता है कि उसके सात बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। बांग्लादेश के लिए सर्वाधिक रन मेहदी हसन (25 गेंदों में 27) बनाए। उनके अलावा लिटन दास (24), शमीम हुसैन (11), मोहम्मद नईम (9),
महमूदुल्लाह (3) और तस्किन अहम ने 3 रन का योगदान दिया। सौम्य सरकार, मुश्फिकुर रहीम, अफीफ हुसैन और नसुम अहमद अपना खाता नहीं खोल सके। दक्षिण अफ्रीका के लिए कगिसा रबाडा और एनरिक नॉर्टजे ने तीन-तीन जबकि तबरेज शम्सीज ने दो और ड्वेन प्रिटोरियस ने एक विकेट चटकाया।
दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग 11 (South Africa's Playing XI)
तेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, रस्सी वैन डेर ड्यूसेन, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, ड्वेन प्रीटोरियस, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, एनरिच नॉर्टजे और तबरेज शम्सी।
बांग्लादेश की प्लेइंग 11 (Bangladesh's Playing XI)
महमूदुल्लाह (कप्तान), मोहम्मद नईम, लिटन दास (विकेटकीपर), सौम्य सरकार, मुश्फिकुर रहीम, अफीफ हुसैन, शमीम हुसैन, मेहदी हसन, नसुम अहमद, शरीफुल इस्लाम, तस्किन अहमद।