एडेन मार्करम (51*) और रासी वान डर डुसैन (43*) की उम्दा पारियों की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने मंगलवार को टी20 वर्ल्ड कप के मैच में वेस्टइंडीज को 10 गेंदें शेष रहते 8 विकेट से हरा दिया। दुबई में खेले गए मुकाबले में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 143 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 18.2 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इसी के साथ टी20 वर्ल्ड कप 2021 में दक्षिण अफ्रीका ने अपनी जीत का खाता खोला।
दक्षिण अफ्रीका की पारी का हाल
144 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरूआत खराब रही। टेंबा बावुमा (2) को आंद्रे रसेल ने सटीक थ्रो जमाकर रनआउट किया। हालांकि, पहले विकेट का दबाव प्रोटियाज टीम पर बिलकुल नहीं पड़ा और रीजा हेंड्रिक्स (39) व रासी वान डर डुसैन ने कैरेबियाई गेंदबाजों का अच्छे से मुकाबला किया। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी की।
अकील हुसैन ने रीजा हेंड्रिक्स को डीप स्क्वायर लेग में हेटमायर के हाथों कैच आउट कराकर वेस्टइंडीज को दूसरी सफलता दिलाई। फिर रासी वान डर डुसैन और एडेन मार्करम ने मोर्चा संभाला 83 रन की अविजित साझेदारी करके टीम को 8 विकेट की जीत दिलाई। मार्करम ने केवल 26 गेंदों में दो चौके और चार छक्के की मदद से नाबाद 51 रन बनाए। वहीं रासी वान डर डुसैन ने 51 गेंदों में तीन चौके की मदद से नाबाद 43 रन बनाए। वेस्टइंडीज की तरफ से अकील हुसैन को एक सफलता मिली।
वेस्टइंडीज की पारी का हाल
इससे पहले ऐविन लुईस (56) के अर्धशतक की बदौलत वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 143 रन बनाए। पहले बल्लेबाजी के आमंत्रित वेस्टइंडीज की शुरूआत बेहद धीमी रही। पहले 3 ओवर में उसके ओपनर्स केवल 6 रन बना पाए थे। यहां से लुईस ने गियर बदले और ताबड़तोड़ शॉट खेलना शुरू किए। सिमंस पिच पर संघर्ष करते हुए नजर आए। हालांकि, लुईस ने एक छोर से आक्रमण करना जारी रखा और 35 गेंदों में तीन चौके और 6 छक्के की मदद से 56 रन बनाए। महाराज ने लुईस को रबाडा के हाथों कैच आउट कराकर विंडीज को पहला झटका दिया। जल्द ही महाराज ने निकोलस पूरन (12) को लांग ऑफ में मिलर के हाथों कैच आउट कराया।
रबाडा ने संघर्षरत लेंडल सिमंस (16) को क्लीन बोल्ड करके विंडीज को तीसरा झटका दिया। क्रिस गेल (12) भी बड़ी पारी नहीं खेल सके और प्रीटोरियस की गेंद पर क्लासेन को कैच थमाकर चलते बने। कप्तान पोलार्ड ने 20 गेंदों में दो चौके और एक छक्के की मदद से 26 रन बनाए। उन्हें प्रीटोरियस ने डुसैन के हाथों कैच आउट कराया। आंद्रे रसेल (5) को नॉर्टजे ने बोल्ड किया। शिमरोन हेटमायर (1) रनआउट हुए। प्रोटियाज की तरफ से ड्वेन प्रीटोरियस ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। केशव महाराज को दो जबकि रबाडा और नॉर्टजे को एक--एक सफलता मिली।
टॉस का बॉस
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेंबा बावुमा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज ने अपनी प्लेइंग 11 में एक-एक बदलाव किया है। दक्षिण अफ्रीका से क्विंटन डी कॉक बाहर हुए और उनकी जगह रीजा हेंड्रिक्स को शामिल किया गया। वहीं वेस्टइंडीज ने ओबेड मैकॉय की जगह हेडन वॉल्श को शामिल किया।
Live Streaming SA vs WI: आप दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज मैच का लाइव प्रसारण Star Sports Network व Disney+ Hotstar पर देख सकते हैं। इस मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स एचडी 1, स्टार स्पोर्ट्स 3, स्टार स्पोर्ट्स एचडी 3 पर भी होगा। डिजनी प्लस हॉटस्टार पर आप लाइव स्ट्रीमिंग का आनंद उठा सकते हैं। टाइम्स नाउ नवभारत पर आप इन मैचों से जुड़े ताजा अपडेट्स और रोचक स्टोरी पढ़ सकते हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
वेस्टइंडीज की प्लेइंग 11 (West Indies Probable Playing 11)
ऐविन लुईस, क्रिस गेल, लेंडल सिमंस, शिमरोन हेटमायर, निकोलस पूरन, किरोन पोलार्ड (कप्तान), आंद्रे रसेल, ड्वेन ब्रावो, अकील हुसैन, हेडन वॉल्श और रवि रामपॉल।
दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग 11 (South Africa Probable Playing 11)
रीजा हेंड्रिक्स, टेंबा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्करम, रासी वान डर डुसैन, डेविड मिलर, हेनरिच क्लासेन, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, एनरिच नॉर्टजे और तबरेज शम्सी।