England vs West Indies, ENG vs WI T20 World Cup Match Highlights: टी20 वर्ल्ड कप 2021 के सुपर-12 राउंड के दूसरे मुकाबले में पिछले बार की विजेता वेस्टइंडीज को 6 विकेट से मात देकर पिछले बार की उपविजेता इंग्लैंड ने हिसाब बराबर कर दिया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज को इंग्लैंड ने पहले 55 रन पर ढेर कर दिया। इसके बाद जीत के लिए मिले 56 रन के लक्ष्य को 8.2 ओवर में जोस बटलर के विजयी चौके की मदद से हासिल कर लिया। मोईन अली को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
थम गया विंडीज के खिलाफ हार का सिलसिला
इस जीत के साथ ही इंग्लैड का टी20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ हार का सिलसिला थम गया। इससे पहले खेले गए लगातार 5 मुकाबलों में इंग्लैंड को हार का मुंह देखना पड़ा था जिसमें 2016 में कोलकाता के इडेन गार्डन्स में खेला गया खिताबी मुकाबला भी शामिल था।
जीत के लिए 56 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही।
चौथे ओवर में इंग्लैंड को पहला झटका जेसन रॉय के रूप में लगा। रवि रामपॉल ने की गेंद पर रॉय गेल के हाथों लपके गए। उन्होंने 11 रन बनाए। इसके एक ओवर बाद जॉनी बेयर्स्टो भी 9 रन बनाकर फॉलो थ्रू पर अकील हुसैन की गेंद पर लपके गए। इसके बाद फॉर्म में चल रहे मोईन अली(3) एविन लुईस के सटीक थ्रो पर रन आउट हो गए।
इंग्लैंड को चौथा झटका अकील हुसैन ने दिया। उन्होंने फॉलो थ्रू पर लियम लिविंगस्टोन का शानदार कैच लिया। 7.4 ओवर में 4 विकेट खोकर इंग्लैंड ने 50 रन के आंकड़े को पार किया और नौवें ओवर की दूसरी गेंद पर जोस बटलर के चौके के साथ 6 विकेट से जीत हासिल कर ली। अंत में बटलर 24 और मोर्गन 7 रन बनाकर नाबाद रहे। वेस्टइंडीज के लिए अकील हुसैन ने 2 और रवि रामपॉल ने 1 विकेट लिया।
55 रन पर ढेर हुई वेस्टइंडीज की टीम
इंग्लैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए डिफेंडिंग चैंपियन वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया और पूरी टीम 14.2 ओवर में 55 रन बनाकर ढेर हो गई। पारी के दूसरे ओवर में विकेट गिरने का जो सिलसिला शुरू हुआ वो पारी के अंत होने तक नहीं थमा। इंग्लैंड के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए कैरेबियाई बल्लेबाजों को रन नहीं बनाने दिए। दबाव भी लगातार बढ़ता गया और विकेट भी लगातार गिरते रहे। इंग्लैंड के लिए आदिल राशिद ने 2.2 ओवर में 2 रन देकर 4 विकेट झटके। क्रिस गेल ने विंडीज के लिए सबसे ज्यादा 13 रन बनाए।
इंग्लैंड ने जीता टॉस, किया गेंदबाजी का फैसला
इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। वेस्टइंडीज की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी। यह मुकाबला दुनिया की नंबर एक और नंबर नौ पायदान पर काबिज टीमों के बीच है। लेकिन वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को अबतक खेले पांच मुकाबलों में एक भी मैच जीतने का मौका नहीं दिया है।
साल 2016 के खिताबी मुकाबले में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को मात देकर खिताबी जीत हासिल की थी। कार्लोस ब्रेथवेट ने बेन स्टोक्स के आखिरी ओवर में चार गेंद में चार छक्के जड़कर वेस्टइंडीज को दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब दिलाया था। ऐसे में इयोन मोर्गन की टीम इस बार पहले मुकाबले में उस हार का बदला चुकता करने के इरादे से मैदान में उतरेगी।
T20 World Cup, ENG vs WI LIVE: लाइव स्कोर के लिए यहां क्लिक करें
अभ्यास मैचों में खराब रहा विंडीज का प्रदर्शन:
सुपर-12 के मुकाबलों से पहले वेस्टइंडीज का प्रदर्शन अभ्यास मैचों में बेहद खराब रहा। पाकिस्तान और अफगानिस्तान दोनों के खिलाफ गत विजेता वेस्टइंडीज को हार का सामना करना पड़ा था। वहीं इंग्लैंड की टीम को अभ्यास मैच में भारत के खिलाफ हार और न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत मिली थी।
वेस्टइंडीज के लिए बल्लेबाजी चिंता का है विषय
वेस्टइंडीज की टीम के लिए बल्लेबाजी चिंता का विषय बनी हुई है। उनके खिलाड़ी खुलकर रन नहीं बना पा रहे हैं जिसके लिए वो जाने जाते हैं। सीपीएल में बल्ले से धमाल मचाने वाले रोस्टन चेज ने अफगानिस्तान के खिलाफ अर्धशतक जड़कर अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी थी।
दोनों टीमों की ऐसी है एकादश:
इंग्लैंड : जेसन रॉय, जोस बटलर (विकेटकीपर), डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, इयोन मॉर्गन (कप्तान), मोईन अली, क्रिस वोक्स, क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद , टायमल मिल्स
वेस्टइंडीज:एविन लुईस, लिंडल सिमंस, क्रिस गेल, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, किरोन पोलार्ड (कप्तान), आंद्रे रसेल, ड्वेन ब्रावो, अकील होसैन, रवि रामपॉल, ओबेद मैकॉय