LIVE BLOG
More UpdatesMore Updates

England vs West Indies Match Highlights, T20 WC 2021: इंग्लैंड की विजयी शुरुआत, वेस्टइंडीज को दी 6 विकेट से मात

England vs West Indies, ENG vs WI T20 World Cup Match Highlights: टी20 वर्ल्ड कप 2021 के सूपर-12 राउंड के दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को मात देकर अपने सफर की शानदार शुरुआत की है।

England vs West Indies T20 World Cup 2021
England vs West Indies T20 World Cup 2021

England vs West Indies, ENG vs WI T20 World Cup Match Highlights: टी20 वर्ल्ड कप 2021 के सुपर-12 राउंड के दूसरे मुकाबले में पिछले बार की विजेता वेस्टइंडीज को 6 विकेट से मात देकर पिछले बार की उपविजेता इंग्लैंड ने हिसाब बराबर कर दिया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज को इंग्लैंड ने पहले 55 रन पर ढेर कर दिया। इसके बाद जीत के लिए मिले 56 रन के लक्ष्य को 8.2 ओवर में जोस बटलर के विजयी चौके की मदद से हासिल कर लिया। मोईन अली को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। 

थम गया विंडीज के खिलाफ हार का सिलसिला 
इस जीत के साथ ही इंग्लैड का टी20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ हार का सिलसिला थम गया। इससे पहले खेले गए लगातार 5 मुकाबलों में इंग्लैंड को हार का मुंह देखना पड़ा था जिसमें 2016 में कोलकाता के इडेन गार्डन्स में खेला गया खिताबी मुकाबला भी शामिल था। 

जीत के लिए 56 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही।  

चौथे ओवर में इंग्लैंड को पहला झटका जेसन रॉय के रूप में लगा। रवि रामपॉल ने की गेंद पर रॉय गेल के हाथों लपके गए। उन्होंने 11 रन बनाए। इसके एक ओवर बाद जॉनी बेयर्स्टो भी 9 रन बनाकर फॉलो थ्रू पर अकील हुसैन की गेंद पर लपके गए। इसके बाद फॉर्म में चल रहे मोईन अली(3) एविन लुईस के सटीक थ्रो पर रन आउट हो गए। 

इंग्लैंड को चौथा झटका अकील हुसैन ने दिया। उन्होंने फॉलो थ्रू पर लियम लिविंगस्टोन का शानदार कैच लिया। 7.4 ओवर में 4 विकेट खोकर इंग्लैंड ने 50 रन के आंकड़े को पार किया और नौवें ओवर की दूसरी गेंद पर जोस बटलर के चौके के साथ 6 विकेट से जीत हासिल कर ली। अंत में बटलर 24 और मोर्गन 7 रन बनाकर नाबाद रहे। वेस्टइंडीज के लिए अकील हुसैन ने 2 और रवि रामपॉल ने 1 विकेट लिया। 

55 रन पर ढेर हुई वेस्टइंडीज की टीम 
इंग्लैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए डिफेंडिंग चैंपियन वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया और पूरी टीम  14.2 ओवर में 55 रन बनाकर ढेर हो गई। पारी के दूसरे ओवर में विकेट गिरने का जो सिलसिला शुरू हुआ वो पारी के अंत होने तक नहीं थमा। इंग्लैंड के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए कैरेबियाई बल्लेबाजों को रन नहीं बनाने दिए। दबाव भी लगातार बढ़ता गया और विकेट भी लगातार गिरते रहे। इंग्लैंड के लिए आदिल राशिद ने 2.2 ओवर में 2 रन देकर 4 विकेट झटके। क्रिस गेल ने विंडीज के लिए सबसे ज्यादा 13 रन बनाए।  

इंग्लैंड ने जीता टॉस, किया गेंदबाजी का फैसला 
इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। वेस्टइंडीज की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी। यह मुकाबला दुनिया की नंबर एक और नंबर नौ पायदान पर काबिज टीमों के बीच है। लेकिन वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को अबतक खेले पांच मुकाबलों में एक भी मैच जीतने का मौका नहीं दिया है।

साल 2016 के खिताबी मुकाबले में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को मात देकर खिताबी जीत हासिल की थी। कार्लोस ब्रेथवेट ने बेन स्टोक्स के आखिरी ओवर में चार गेंद में चार छक्के जड़कर वेस्टइंडीज को दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब दिलाया था। ऐसे में इयोन मोर्गन की टीम इस बार पहले मुकाबले में उस हार का बदला चुकता करने के इरादे से मैदान में उतरेगी। 
T20 World Cup, ENG vs WI LIVE: लाइव स्कोर के लिए यहां क्लिक करें

अभ्यास मैचों में खराब रहा विंडीज का प्रदर्शन:
सुपर-12 के मुकाबलों से पहले वेस्टइंडीज का प्रदर्शन अभ्यास मैचों में बेहद खराब रहा। पाकिस्तान और अफगानिस्तान दोनों के खिलाफ गत विजेता वेस्टइंडीज को हार का सामना करना पड़ा था। वहीं इंग्लैंड की टीम को अभ्यास मैच में भारत के खिलाफ हार और न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत मिली थी। 

वेस्टइंडीज के लिए बल्लेबाजी चिंता का है विषय
वेस्टइंडीज की टीम के लिए बल्लेबाजी चिंता का विषय बनी हुई है। उनके खिलाड़ी खुलकर रन नहीं बना पा रहे हैं जिसके लिए वो जाने जाते हैं। सीपीएल में बल्ले से धमाल मचाने वाले रोस्टन चेज ने अफगानिस्तान के खिलाफ अर्धशतक जड़कर अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी थी।  

दोनों टीमों की ऐसी है एकादश: 
इंग्लैंड : जेसन रॉय, जोस बटलर (विकेटकीपर), डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, इयोन मॉर्गन (कप्तान),  मोईन अली,  क्रिस वोक्स, क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद , टायमल मिल्स

वेस्टइंडीज:एविन लुईस, लिंडल सिमंस, क्रिस गेल, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, किरोन पोलार्ड (कप्तान), आंद्रे रसेल, ड्वेन ब्रावो, अकील होसैन, रवि रामपॉल, ओबेद मैकॉय

Oct 23, 2021  |  10:14 PM (IST)
मैन ऑफ द मैच चुने गए मोईन अली

मोईन अली को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने 4 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट लिए। ये उनके अंतरराष्ट्रीय टी20 करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। 

Oct 23, 2021  |  10:13 PM (IST)
इंग्लैंड की विजयी शुरुआत
Oct 23, 2021  |  09:57 PM (IST)
इंग्लैंड 6 विकेट से जीता, बटलर ने जड़ा विजयी चौका

नौवें ओवर में कप्तान किरोन पोलार्ड की दूसरी गेंद पर चौका जड़कर जोस बटलर ने अपनी टीम को 6 विकेट से जीत दिला दी और पांच साल पहले खिताबी मुकाबले में मिली हार का हिसाब चुकता कर दिया। 

Oct 23, 2021  |  09:53 PM (IST)
50 रन के पार पहुंचा इंग्लैंड, जीत के लिए चाहिए 6 रन

7.4 ओर में इंग्लैंड ने चौके के साथ अपने 50 रन पूरे किए। 8 ओवर में इंग्लैंड ने 50/4 रन बना लिए हैं। जीत के लिए अब उसे 6 रन बनाने हैं। 

Oct 23, 2021  |  09:51 PM (IST)
7 ओवर में इंग्लैंड ने बनाए 4 विकेट पर 43 रन

इंग्लैंड ने 56 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 4 विकेट पर 43 रन बना लिए हैं। बटलर 16 और मोर्गन 2 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

Oct 23, 2021  |  09:46 PM (IST)
बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान इयोन मोर्गन

इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन लिविंगस्टोन के आउट होने के बाद मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरे हैं। 

Oct 23, 2021  |  09:44 PM (IST)
हुसैन ने पकड़ा शानदार कैच, लिविंगस्टोन आउट

शानदार कैच!!!इंग्लैंड को पारी में चौथा झटका हुसैन ने अपनी ही गेंद पर फॉलो थ्रू में कैच लेकर दिया। हालांकि फील्ड अंपायर ने इसे सॉफ्ट डिसीजन में आउट करार दिया और तीसरे अंपायर की मदद ली और उन्होंने भी फील्ड अंपायर के फैसले को हरी झंडी दिखा दी। लिविंगस्टोन ने 1 रन बनाए। 6.1 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 4 विकेट पर 39 रन पर चार विकेट हो गया है। 

Oct 23, 2021  |  09:40 PM (IST)
पावर-प्ले में इंग्लैंड ने बनाए 3 विकेट पर 39 रन

56 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने पॉवर-प्ले में 3 विकेट खोकर 39 रन बना लिए हैं। बटलर 14 और लिविंगस्टोन 1 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

Oct 23, 2021  |  09:36 PM (IST)
रन आउट हुए मोईन अली, इंग्लैंड ने गंवाया तीसरा विकेट

छठे ओवर की दूसरी गेंद पर नॉन स्ट्राइक एंड पर खड़े मोईन अली बटलर के बल्ले पर गेंद लगने के बाद अकेले ही रन लेने के लिए आगे बढ़े और बटलर के इनकार के बाद वापस नहीं लौट सके। एविन लुईस के शानदार थ्रो पर मेकॉय ने गिल्लियां बिखेर दीं। मोईन अली ने 3 रन बनाए। 

Oct 23, 2021  |  09:31 PM (IST)
बल्लेबाजी के लिए आए मोईन अली, इंग्लैंड 5 ओवर में 34/2 रन

बेयर्स्टो के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने मोईन अली उतरे हैं। 5 ओवर में इंग्लैंड ने 2 विकेट पर 34 रन बना लिए हैं। मोईन अली 3 और बटलर 11 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

Oct 23, 2021  |  09:29 PM (IST)
अकील ने किया बेयर्स्टो का शिकार, इंग्लैंड को लगा दूसरा झटका

पारी के पांचवें ओवर की पहली गेंद पर अकील हुसैन ने जॉनी बेयर्स्टो का कैच फॉलो थ्रू पर लपक लिया। उन्होंने 6 गेंद पर 9 रन बनाए। हुसैन की गेंद पिच पर रुककर आई जिसपर बेयर्स्टो गच्चा खा गई। 

Oct 23, 2021  |  09:27 PM (IST)
4 ओवर में इंग्लैंड ने बनाए 30/1 रन

चौथे ओवर में जेसन रॉय के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए जॉनी बेयर्स्टो ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए रामपॉल की गेंद पर हमला बोला और दो चौके जड़े। 4 ओवर की समाप्ति पर इंग्लैंड ने 1 विकेट पर 30 रन बना लिए हैं। 

Oct 23, 2021  |  09:23 PM (IST)
रामपॉल-गेल ने किया जेसन रॉय का शिकार

पारी के चौथे ओवर की पहली गेंद पर जेसन रॉय क्रिस गेल के हाथों लपके गए। उन्होंने 10 गेंद में 11 रन बनाए। रामपॉल का ये पहला विकेट है। 

Oct 23, 2021  |  09:20 PM (IST)
तीसरे ओवर की छक्के के साथ शुरुआत

पारी के तीसरे ओवर की शुरुआत छक्के के साथ जेसन रॉय ने की। हुसैन की गेंद को एक्स्ट्रा कवर की दिशा में छक्के के लिए भेजा। 3 ओवर में इंग्लैंड ने 21 रन बना लिए हैं। 

Oct 23, 2021  |  09:17 PM (IST)
2 ओवर में इंग्लैंड ने बनाए 10/0 रन

वेस्टइंडीज द्वारा दिए 56 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने 10 रन बना लिए हैं। 

Oct 23, 2021  |  09:12 PM (IST)
गेंदबाजी के लिए आए रवि रामपॉल

विंडीज के लिए दूसरा ओवर डालने रवि रॉमपाल उतरे हैं। लंबे अंतराल के बाद उनकी राष्ट्रीय टीम में वापसी हुई है। 

Oct 23, 2021  |  09:10 PM (IST)
पहले ओवर में इंग्लैंड ने बनाए 5 रन

जोस बटलर और जेसन रॉय की जोड़ी ने पहले ओवर में पांच रन बना लिए हैं। बटलर 4 और रॉय 1 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

Oct 23, 2021  |  09:09 PM (IST)
जोस बलटर ने जड़ा पहला चौका

पहले ओवर की चौथी गेंद पर जोस बटलर ने कवर की दिशा में शानदार चौका जड़ा। ये इंग्लैंड की पारी का पहली बाउंड्री है। 

Oct 23, 2021  |  09:05 PM (IST)
जीत के लिए 56 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरा इंग्लैंड

वेस्टइंडीज द्वारा जीत के लिए दिए महज 56 रन के लक्ष्य का पीछा करने इंग्लैंड के लिए जेसन रॉय और जोस बटलर उतरे हैं। वेस्टइंडीज के लिए गेंदबाजी की शुरुआत अकील हुसैन कर रहे हैं। 

Oct 23, 2021  |  08:57 PM (IST)
राशिद, राशिद, राशिद, राशिद...हर जगह है गूंज