LIVE BLOG
More UpdatesMore Updates

West Indies vs Bangladesh Highlights: वेस्टइंडीज ने रोमांचक मुकाबले में दर्ज की जीत, बांग्लादेश सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर

West Indies vs Bangladesh (WI vs BAN), T20 World Cup 2021: वेस्‍टइंडीज ने शुक्रवार को बांग्‍लादेश के खिलाफ 'करो या मरो' का मैच अपने नाम कर लिया। बांग्लादेश की टीम सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गई है।

West Indies vs Bangladesh Highlights
West Indies vs Bangladesh Highlights

WI vs BAN (West Indies vs Bangladesh), T20 World Cup 2021: वेस्टइंडीज ने टी20 विश्व कप 2021 के सुपर-12 राउंड में पहली जीत हासिल की है। वेस्टइंडीज ने शुक्रवार को रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेशी टीम के खिलाफ 3 रन से विजयी परचम फहराया। इस जीत के साथ जहां डिफेंडिंग चैंपियन वेस्टइंडीज की सेमीफाइनल की उम्मीदें बरकरार हैं वहीं बांग्लादेश अंतिम चार की दौड़ से बाहर हो चुकी है। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थीस जिसके बाद वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 142/7 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में बांग्लादेश की टीम निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट गंवाने के बाद महज 139 रन ही जुटा सकी। बांग्लादेश को आखिरी ओवर में जीत के लिए 13 रन की दरकार थी पर टीम 9 रन ही बना पाई।

बांग्लादेश के लिए सर्वाधिक रन विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास (44) ने बनाए। उनके अलावा कप्तान महमूदुल्लाह (नाबाद 31), मोहम्मद नईम (17), सौम्य सरकार (17), शाकिब अल हसन (9), मुश्फिकुर रहीम (8) और अफिफ हुसैन ने नाबाद 2 रन का योगदान दिया। वेस्टइंडी के लिए आंद्रे रसेल, अकील हुसैन, जेसन होल्‍डर, ड्वेन ब्रावो और रवि रामपॉल ने एक-एक विकेट हासिल किया।

वेस्‍टइंडीज की पारी का हाल

पहले बल्‍लेबाजी के लिए आमंत्रित वेस्‍टइंडीज की शुरूआत अच्‍छी नहीं रही। ऐविन लुईस (6) को मुस्‍ताफिजुर रहमान ने मुश्फिकुर रहीम के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद मेहदी हसन ने क्रिस गेल (4) को क्‍लीन बोल्‍ड कर दिया। फिर मेहदी हसन ने शिमरोन हेटमायर (39) को लांग ऑफ में सौम्‍य सरकार के हाथों कैच आउट कराया। यहां से किरोन पोलार्ड और चेस ने कैरेबियाई पारी को संभालने का प्रयास किया, लेकिन इस दौरान रनगति बेहद धीमी रही।

फिर पोलार्ड रिटायर्ड हुए और अगली ही गेंद पर रसेल को तास्किन अहमद ने रनआउट किया। यहां से निकोलस पूरन (40) ने रोस्‍टन चेस (39) के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी की और वेस्‍टइंडीज की रनगति को बढ़ाया। शरीफुल इस्‍लाम ने लगातार दो गेंदों पर पूरन और चेस को आउट कर दिया। पूरन का डीप कवर में मोहम्‍मद नईम ने कैच पकड़ा। चेस क्‍लीन बोल्‍ड हुए। मुस्‍ताफिजु रहमान ने फिर ड्वेन ब्रावो (1) को सौम्‍य सरकार के हाथों कैच आउट कराया। जेसन होल्‍डर 15* और दोबारा बल्‍लेबाजी करने आए किरोन पोलार्ड 14* रन बनाकर नाबाद रहे। बांग्‍लादेश की तरफ से मेहदी हसन, मुस्‍ताफिजुर रहमान और शरीफुल इस्‍लाम ने दो-दो विकेट लिए।

दोनों टीमों की प्‍लेइंग XI

बांग्‍लादेश की प्‍लेइंग XI (Bangladesh Playing XI) 

मोहम्‍मद नईम, लिटन दास, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम, महमूदुल्‍लाह (कप्‍तान), अफीफ हुसैन, सौम्‍य सरकार, मेहदी हसन, शरीफुल इस्‍लाम, तास्किन अहमद और मुस्‍ताफिजुर रहमान।

वेस्‍टइंडीज की प्‍लेइंग XI (West Indies Playing XI)

क्रिस गेल, ऐविन लुईस, रोस्‍टन चेस, निकोलस पूरन, शिमरोन हेटमायर, किरोन पोलार्ड (कप्‍तान), आंद्रे रसेल, जेसन होल्‍डर, ड्वेन ब्रावो, अकील हुसैन और रवि रामपाल।

Oct 29, 2021  |  07:26 PM (IST)
वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को दी मात

वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को 3 रन से मात दी है। रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश की टीम आखिरी ओवर में 13 रन नहीं बना पाई। आंद्रे रसेल द्वारा डाले गए 20वें ओवर में कप्तान महमूदुल्लाह और अफिफ हुसैन सिर्फ 9 रन ही जुटा सके।महमूदुल्लाह 31 और अफिफ 2 रन बनाकर नाबाद रहे।

Oct 29, 2021  |  07:17 PM (IST)
लिटन दास को ड्वेन ब्रावो ने भेजा पवेलियन

टिककर बल्लेबाजी कर रहे लिटन दास आउट हो गए हैं। उन्नहें ड्वेन ब्रावो ने 19वें ओवर की  आखिरी गेंद पर जेसन होल्डर के हाथों लपकवाया। लिटन ने 43 गेंदों में 4 चौकों के दम पर 43 रन की पारी खेली। उनका विकेट 130 के कुल स्कोर परर गिरा। बांग्लादेश को अब जीत के लिए 13 रन की जरूरत है। महमूदुल्लाह (25*) और अफिफ हुसैन (0*) क्रीज पर हैं।

Oct 29, 2021  |  07:10 PM (IST)
बांग्लादेशी टीम को 12 गेंदों में 22 रन चाहिए

18 ओवर का खेल समाप्त होने के बाद बांग्लादेश का स्कोर 121/4 हो गया है। लिटन (43*) और महमूदुल्लाह (17*) क्रीज पर हैं। बांग्लादेश को 12 गेंदों में 22 रन चाहिए।

Oct 29, 2021  |  07:04 PM (IST)
बांग्लादेश को 18 गेंदों में 30 रन की जरूरत

बांग्लादेश को जीत के लिए 18 गेंदों में 30 रन की जरूरत है। 17 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 113/4 है। लिटन 37 और महमूदुल्लाह 16 रन बनाकर खेल रहे हैं।

Oct 29, 2021  |  06:59 PM (IST)
WI vs BAN Score: सैकड़े के पार बांग्लादेशी टीम

बांग्लादेशी टीम सैकड़े के पार पहुंची चुकी है। उसे 16 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 110 रन बना लिए हैं। लिटन 36 औरमहमूदुल्लाह14 पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

Oct 29, 2021  |  06:53 PM (IST)
बांग्लादेश को 30 गेंदों में 44 रन की दरकार

15 ओवर का खेल समाप्त होने के बाद बांग्लादेश का स्कोर 99/4 है। यहां से बांग्लादेश टीम को जीत के लिए 30 गेंदों में 44 रन की दरकार है। लिटन दास (34*) और महमूदुल्लाह (7*) टिके हैं।

Oct 29, 2021  |  06:48 PM (IST)
मुश्फिकुर ने सस्ते में गंवाया अपना विकेट

वेस्टइंडीज को चौथी कामयाबी मुश्फिकुर रहीम के तौर पर मिली है। अनुभवी बल्लेबाज मुश्फिकुर सस्ते में अपना विकेट गंवा बैठे। उन्होंने 7 गेंदों में 1 चौके के जरिए 8 रन जुटाए। उन्हें रामपॉल ने 14वें ओवर की तीसी गेंद पर बोल्ड किया। 14 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 93/4 है। लिटन दास 33 और कप्तान महमूदुल्लाह 2 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

Oct 29, 2021  |  06:42 PM (IST)
अकील ने 14वें ओवर में दिए 6 रन

स्पिनर अकील हुसैन ने 14वां ओवर डाला और 6 रन खर्च कर दिए। लिटन दास और मुश्फिकुर रहीम ने तीन-तीन रन दौड़कर लिए। 

Oct 29, 2021  |  06:37 PM (IST)
लिटन और मुश्फिकुर ने संभाला मोर्चा

सौम्य सरकार के आउट होने के बाद लिटन दास और मुश्फिकुर रहीम ने मोर्चा संभाल रखा है। लिटन 29 और सौम्य 1 रन बनाकर खेल रहे हैं। बांग्लादेस का स्कोर 12 ओवर में 80/3 है।

Oct 29, 2021  |  06:31 PM (IST)
सौम्‍य सरकार बने अकील का शिकार

बांग्लादेश को तीसरा झटका सौम्‍य सरकार के रूप में लगा है। उन्होंने 13 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 17 रन बनाए। सौम्य को अकील हुसैन ने 11वें ओवर की चौथी गेंद पर अपना शिकार बनाया। वह कट खेलना चाहते थे लेकिन  शॉर्ट थर्ड मैन की दिश में क्रिस गेल को कैच दे बैठे। उनका विकेट 60 के कुल स्को पर गिरा। 

Oct 29, 2021  |  06:21 PM (IST)
WI vs BAN Score: बांग्लादेशी टीम का पचासा पूरा

बांग्लादेशीश टीम का पचासा पूरा हो गया है। बांग्लादेश के 10 ओवर का खेल समाप्त होने के बाद 2 विकेट के नुसान पर 55 रन हैं। लिटन (15*) और सौम्‍य (13*) क्रीज पर हैं।

Oct 29, 2021  |  06:14 PM (IST)
अकील हुसैन का कसा हुआ ओवर

अकील हुसैन ने लगातार दूसरा ओवर शानदार किया। इस ओवर में केवल 3 रन बने। 9 ओवर के बाद बांग्‍लादेश का स्‍कोर 46/2। लिटन दास 9* और सौम्‍य सरकार 10* रन बनाकर खेल रहे हैं।

Oct 29, 2021  |  06:12 PM (IST)
सौम्‍य सरकार का शानदार चौका

आंद्रे रसेल के ओवर में सौम्‍य सरकार ने पांचवीं गेंद पर मिडविकेट के ऊपर से शानदार चौका जमाया। बांग्‍लादेशी बल्‍लेबाजों पर इस बाउंड्री के बाद थोड़ा दबाव कम हुआ। रसेल के ओवर में बल्‍लेबाजों ने 9 रन बटोरे। 8 ओवर के बाद बांग्‍लादेश का स्‍कोर 43/2। सौम्‍य सरकार 9* और लिटन दास 7* रन बनाकर खेल रहे हैं।

Oct 29, 2021  |  06:07 PM (IST)
अकील के ओवर में बने 5 रन

अकील हुसैन ने कसी हुई गेंदबाजी की और बांग्‍लादेशी बल्‍लेबाजों को दबाव में रखा। इस ओवर में 5 रन बने। 7 ओवर के बाद बांग्‍लादेश का स्‍कोर 34/2। लिटन दास 5* और सौम्‍य सरकार 2* रन बनाकर खेल रहे हैं।

Oct 29, 2021  |  06:03 PM (IST)
होल्‍डर का सफल ओवर

जेसन होल्‍डर ने पावरप्‍ले के अंदर वेस्‍टइंडीज को बड़ी सफलता दिलाई है। ओवर की चौथी गेंद पर होल्‍डर ने मोहम्‍मद नईम को क्‍लीन बोल्‍ड किया। होल्‍डर ने ऑफ स्‍टंप के पास गेंद रखी, जिस पर नईम कट शॉट खेलने गए। बल्‍ले के अंदरूनी हिस्‍से पर गेंद लगकर स्‍टंप्‍स पर जा लगी। नईम ने 19 गेंदों में दो चौके की मदद से 17 रन बनाए। इस ओवर में 3 रन बने। 6 ओवर के बाद बांग्‍लादेश का स्‍कोर 29/2। सौम्‍य सरकार 0* और लिटन दास 2* रन बनाकर खेल रहे हैं।

Oct 29, 2021  |  05:57 PM (IST)
रसेल ने शाकिब का किया शिकार

आंद्रे रसेल ने पांचवें ओवर में वेस्‍टइंडीज को पहली सफलता दिलाई। उन्‍होंने तीसरी गेंद पर शाकिब अल हसन को मिड ऑफ में जसन होल्‍डर के हाथों कैच आउट कराया। शाकिब अल हसन ने 12 गेंदों में एक चौके की मदद से 9 रन बनाए। फिर पांचवीं गेंद पर नईम ने मिडविकेट के ऊपर से शानदार चौका जमाया। 5 ओवर के बाद बांग्‍लादेश का स्‍कोर 26/1। मोहम्‍मद नईम 16* और लिटन दास 1* रन बनाकर खेल रहे हैं।

Oct 29, 2021  |  05:52 PM (IST)
जेसन होल्‍डर का शानदार ओवर

जेसन होल्‍डर ने वेस्‍टइंडीज के लिए चौथा ओवर गजब का किया है। उन्‍होंने इस ओवर में केवल 3 रन दिए। कैरेबियाई गेंदबाज पहले विकेट की तलाश में हैं। 4 ओवर के बाद बांग्‍लादेश का स्‍कोर 20/0। शाकिब अल हसन 9* और मोहम्‍मद नईम 11* रन बनाकर खेल रहे हैं।

Oct 29, 2021  |  05:45 PM (IST)
नईम ने भी खोले हाथ

मोहम्‍मद नईम ने रवि रामपाल की पहली ही गेंद पर मिडविकेट क्षेत्र में बाउंड्री हासिल की। अगली दो गेंदें रामपाल ने डॉट निकाली। चौथी गेंद पर नईम ने एक रन लिया। पांचवीं गेंद पर शाकिब ने एक रन लिया। इस ओवर में 7 रन बने। 3 ओवर के बाद बांग्‍लादेश का स्‍कोर 17/0। मोहम्‍मद नईम 9* और शाकिब अल हसन 8* रन बनाकर खेल रहे हैं।

Oct 29, 2021  |  05:43 PM (IST)
शाकिब ने जमाई पहली बाउंड्री

जेसन होल्‍डर ने वेस्‍टइंडीज के लिए पारी का दूसरा ओवर डाला। जेसन होल्‍डर की चौथी गेंद पर शाकिब अल हसन ने कवर्स के ऊपर से शानदार चौका जमाया। इसी के साथ बांग्‍लादेश की पारी में बाउंड्री का खाता खुला। इस ओवर में 6 रन बने। 2 ओवर के बाद बांग्‍लादेश का स्‍कोर 10/0। मोहम्‍मद नईम 2* और शाकिब अल हसन 7* रन बनाकर खेल रहे हैं।

Oct 29, 2021  |  05:42 PM (IST)
रवि रामपाल की शानदार शुरूआत

रवि रामपाल ने पहले ओवर में सटीक लाइन लेंथ से गेंदबाजी की और केवल 4 रन खर्च किए। 1 ओवर के बाद बांग्‍लादेश का स्‍कोर 4/0। मोहम्‍मद नईम 2* और शाकिब अल हसन 2* रन बनाकर खेल रहे हैं।