WI vs BAN (West Indies vs Bangladesh), T20 World Cup 2021: वेस्टइंडीज ने टी20 विश्व कप 2021 के सुपर-12 राउंड में पहली जीत हासिल की है। वेस्टइंडीज ने शुक्रवार को रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेशी टीम के खिलाफ 3 रन से विजयी परचम फहराया। इस जीत के साथ जहां डिफेंडिंग चैंपियन वेस्टइंडीज की सेमीफाइनल की उम्मीदें बरकरार हैं वहीं बांग्लादेश अंतिम चार की दौड़ से बाहर हो चुकी है। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थीस जिसके बाद वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 142/7 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में बांग्लादेश की टीम निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट गंवाने के बाद महज 139 रन ही जुटा सकी। बांग्लादेश को आखिरी ओवर में जीत के लिए 13 रन की दरकार थी पर टीम 9 रन ही बना पाई।
बांग्लादेश के लिए सर्वाधिक रन विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास (44) ने बनाए। उनके अलावा कप्तान महमूदुल्लाह (नाबाद 31), मोहम्मद नईम (17), सौम्य सरकार (17), शाकिब अल हसन (9), मुश्फिकुर रहीम (8) और अफिफ हुसैन ने नाबाद 2 रन का योगदान दिया। वेस्टइंडी के लिए आंद्रे रसेल, अकील हुसैन, जेसन होल्डर, ड्वेन ब्रावो और रवि रामपॉल ने एक-एक विकेट हासिल किया।
वेस्टइंडीज की पारी का हाल
पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित वेस्टइंडीज की शुरूआत अच्छी नहीं रही। ऐविन लुईस (6) को मुस्ताफिजुर रहमान ने मुश्फिकुर रहीम के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद मेहदी हसन ने क्रिस गेल (4) को क्लीन बोल्ड कर दिया। फिर मेहदी हसन ने शिमरोन हेटमायर (39) को लांग ऑफ में सौम्य सरकार के हाथों कैच आउट कराया। यहां से किरोन पोलार्ड और चेस ने कैरेबियाई पारी को संभालने का प्रयास किया, लेकिन इस दौरान रनगति बेहद धीमी रही।
फिर पोलार्ड रिटायर्ड हुए और अगली ही गेंद पर रसेल को तास्किन अहमद ने रनआउट किया। यहां से निकोलस पूरन (40) ने रोस्टन चेस (39) के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी की और वेस्टइंडीज की रनगति को बढ़ाया। शरीफुल इस्लाम ने लगातार दो गेंदों पर पूरन और चेस को आउट कर दिया। पूरन का डीप कवर में मोहम्मद नईम ने कैच पकड़ा। चेस क्लीन बोल्ड हुए। मुस्ताफिजु रहमान ने फिर ड्वेन ब्रावो (1) को सौम्य सरकार के हाथों कैच आउट कराया। जेसन होल्डर 15* और दोबारा बल्लेबाजी करने आए किरोन पोलार्ड 14* रन बनाकर नाबाद रहे। बांग्लादेश की तरफ से मेहदी हसन, मुस्ताफिजुर रहमान और शरीफुल इस्लाम ने दो-दो विकेट लिए।
दोनों टीमों की प्लेइंग XI
बांग्लादेश की प्लेइंग XI (Bangladesh Playing XI)
मोहम्मद नईम, लिटन दास, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम, महमूदुल्लाह (कप्तान), अफीफ हुसैन, सौम्य सरकार, मेहदी हसन, शरीफुल इस्लाम, तास्किन अहमद और मुस्ताफिजुर रहमान।
वेस्टइंडीज की प्लेइंग XI (West Indies Playing XI)
क्रिस गेल, ऐविन लुईस, रोस्टन चेस, निकोलस पूरन, शिमरोन हेटमायर, किरोन पोलार्ड (कप्तान), आंद्रे रसेल, जेसन होल्डर, ड्वेन ब्रावो, अकील हुसैन और रवि रामपाल।