India vs Zimbabwe 3rd ODI Highlights: शुभमन गिल (130) के शानदार शतक की बदौलत टीम इंडिया ने सोमवार को जिंबाब्वे को रोमांच से भरे तीसरे व अंतिम वनडे में 13 रन से हरा दिया। भारत ने हरारे में पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 289 रन बनाए। जवाब में जिंबाब्वे की टीम 49.3 ओवर में 276 रन बनाकर ऑलआउट हुई। मेजबान टीम की तरफ से सिकंदर रजा (115) ने उम्दा पारी खेली और उनके आउट होने पर ही पासा पलटा व भारत ने जीत दर्ज की।
जिंबाब्वे की पारी का हाल
290 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिंबाब्वे की शुरूआत अच्छी नहीं रही। ताकुदवनाशे काइतानो पहले रिटायर्ड हुए जबकि चाहर ने इनोसेंट काइया (6) को एलबीडब्ल्यू आउट किया। शॉन विलियम्स (45) और टोनी मुनयोंगा (15) ने दूसरे विकेट के लिए 46 रन की साझेदारी की। पटेल ने विलियम्सन को एलबीडब्ल्यू आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा। जल्द ही आवेश खान ने मुनयोंगा को राहुल के हाथों कैच आउट कराकर जिंबाब्वे को तीसरा झटका दिया। कप्तान रेगिस चकाब्वा (16) भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं जमे और पटेल ने अपनी गेंद पर उनका कैच लपका।
यहां पर काइतानो फिर बल्लेबाजी करने उतरे, लेकिन ज्यादा देर क्रीज पर नहीं जम सके। उन्हें कुलदीप यादव ने स्टंपिंग कराया। रेयान बर्ल (8) को चाहर ने धवन के हाथों कैच आउट कराया। फिर कुलदीप ने ल्यूक जोंगवे (14) को शुभमन गिल के हाथों कैच आउट कराकर मेजबान टीम को सातवां झटका दिया। यहां से सिकंदर रजा को ब्रेड इवांस (28) का साथ मिला। दोनों ने आठवें विकेट के लिए 104 रन की साझेदारी की। सिकंदर रजा ने इस बीच अपने वनडे करियर का छठां शतक जमाया।
इन दोनों बल्लेबाजों ने मुकाबला बेहद रोमांचक बना दिया था और लग रहा था कि जिंबाब्वे मुकाबला जीतने में कामयाब होगा। मगर आवेश खान ने ब्रेड इवांस को एलबीडब्ल्यू आउट किया जबकि शार्दुल ठाकुर ने रजा को शुभमन गिल के हाथों कैच आउट करा दिया। जिंबाब्वे की टीम 276 रन पर ऑलआउट हुई। भारत की तरफ से आवेश खान ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। दीपक चाहर, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल को दो-दो विकेट मिले। शार्दुल ठाकुर को एक सफलता मिली।
ऐसा रहा भारतीय पारी का हाल
टॉस जीतकर पहले बल्लेबजी करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 289 रन जोड़े। भारत को पहला झटका केएल राहुल के तौर पर 15वें ओवर में लगा। उन्हें ब्रैड इवांस ने बोल्ड किया। उन्होंने 46 गेंदों में 1 चौकों और 1 छक्के के जरिए 30 रन की पारी खेली। राहुल ने शिखर धवन के साथ पहले विकेट लिए 63 रन की साझेदारी की। धवन 21वें ओवर में इवांस का शिकार बने। उन्होंने सीन विलियम्स को कैच थमाया। धवन ने 68 गेंदों का सामना करने के बाद 40 रन बनाए। उन्होंने इस दौरान 5 चौके लगाए।
धवन के जाने के बाद शुभमन गिल और ईशान किशन ने जबरदस्त अंदाज में मोर्चा संभाला। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 140 रन की दमदार साझेदारी की। यह पार्टनरशिप किशन के 43वें ओवर की पहली गेंद पर रन आउट होने के बाद टूटी। उनका विकेट 224 के कुल स्कोर पर गिरा। किशन ने 61 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 50 रन जुटाए। इवांस ने इसी ओवर की आखिरी गेंद पर दीपक हुड्डा (3 गेंदों में 1) को बोल्ड कर पवेलियन भेजा।
आखिरी ओवर में आउट हुए गिल
भारत को पांचवां झटका संजू सैमसन के रूप में लगा, जिन्हें ल्यूक जोंगवे ने 46वें ओवर में काइतानो के हाथों लपकवाया। सैमसन ने 13 गेंदों में 15 रन बनाए। उन्होंने दो छक्के ठोके। अक्षर पटेल ने 4 गेंदों में रन जोड़ा। उन्हें विक्टर न्याउची ने 48वें ओवर में सिकंदर रजा को कैच कराया। वहीं, पहले नंबर पर बैटिंग करने आए गिल को आखिरी को ओवर में इवांस ने आउट किया। गिल ने काइयो को कैच थमाया। उन्होंने 97 गेंदों में 15 चौकों और 1 छक्के के दम पर 130 रन की पारी खेली। इवांस ने इस ओवर की तीसरी गेंद पर शार्दुल ठाकुर (9) को पवेलियन की राह दिखाई। दीपक चाहर 1 और कुलदीप यादव 2 रन बनाकर नाबाद रहे।
कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल की अगुवाई में टीम इंडिया ने अब तक दमदार प्रदर्शन किया है। भारत ने पहला वनडे 10 विकेट से अपने नाम किया जबकि दूसरे मैच में 5 विकेट से जीत दर्ज की। राहुल ने अब तक युवा खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करके टीम में अपनी जगह पक्की करने का पूरा मौका दिया है। गेंदबाजों ने जिंबाब्वे दौरे पर जबरदस्त छाप छोड़ी है।
भारत की प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, आवेश खान और कुलदीप यादव।
जिंबाब्वे की प्लेइंग इलेवन
रेगिस चकाब्वा (कप्तान/विकेटकीपर), ताकुदवनाशे काइतानो, इनोसेंट काइया, टोनी मुनयोंगा, सिकंदर रजा, सीन विलियम्स, रेयान बर्ल, ल्यूक जोंगवे, ब्रैड इवांस, विक्टर न्याउची और रिचर्ड नगारवा।