ऑकलैंड: टीम इंडिया के बल्लेबाज केएल राहुल ने रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में नाबाद 57 रन की पारी खेली। राहुल की पारी की बदौलत भारत ने दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड को 15 गेंदें शेष रहते 7 विकेट से मात दी। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 132 रन बनाए। जवाब में भारत ने 17.3 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
केएल राहुल को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। भारत ने पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। सीरीज का तीसरा मुकाबला बुधवार को हैमिल्टन के सेडन पार्क में खेला जाएगा।
केएल राहुल ने दूसरे टी20 में 50 गेंदों में 57 रन की पारी खेली। यह पहले टी20 की तुलना में काफी धीमी बल्लेबाजी थी। इस बारे में बात करते हुए 27 साल के राहुल ने कहा कि पिच में बदलाव के कारण उन्होंने अपनी बल्लेबाजी योजना में बदलाव किया था। मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी लेने के बाद राहुल ने कहा, 'अलग परिस्थितियां थी। लक्ष्य अलग था। पिच भी पहले टी20 की तुलना में अलग थी। इसलिए मुझे पता था कि मैं उसी तरह नहीं खेल सकता, जैसे कुछ दिन पहले खेला था।'
उन्होंने आगे कहा, 'मैं अब ज्यादातर सही शॉट खेल रहा हूं, जिससे काफी मदद मिल रही है। पिछले कुछ टी20 इंटरनेशनल मैचों में मेरा सफलता का यही मंत्र है।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल