क्‍या है टीम इंडिया की सफलता का मंत्र? मैच के बाद मनीष पांडे ने किया खुलासा

Manish Pandey statement after 4th T20i: पांडे ने कहा, 'हमारे पास सीरीज को 5-0 से जीतने का मौका है और ऐसा करना बेहद ही शानदार होगा। पांचवें मैच में हमारी कोशिश यही होगी। किसी भी टीम ने इससे पहले ऐसा नहीं किया।

manish pandey
मनीष पांडे 
मुख्य बातें
  • भारतीय टीम ने चौथे टी20 में न्‍यूजीलैंड को सुपर ओवर में मात दी
  • भारतीय टीम ने मौजूदा पांच मैचों की सीरीज में 4-0 की बढ़त बनाई

वेलिंगटन: भारतीय मध्यक्रम के बल्लेबाज मनीष पांडे ने न्यूजीलैंड के खिलाफ लगतार दूसरे मैच में सुपर ओवर में मिली जीत को टीम का कभी हार ना मानने वाले जज्बा करार देते हुए कहा कि उनकी कोशिश सीरीज का 5-0 से जीतने की होगी। न्यूजीलैंड की टीम ने एक बार फिर आसानी से लक्ष्य हासिल करने वाली स्थिति से शुक्रवार को यहां मैच गंवा दिया, जिससे पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में भारत की बढ़त 4-0 की हो गई। दोनों टीमें रविवार को सीरीज का आखिरी मुकाबला माउंट मॉनगनुई में खेलेगी।

पांडे ने टीम को खराब शुरूआत से उबार कर 36 गेंद में नाबाद 50 रन बनाये। जिससे भारत ने आठ विकेट पर 165 रन बनाया। उन्होंने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'यही हमारा मंत्र है, सिर्फ इन दो मैचों में नहीं हम किसी भी मैच में आखिरी गेंद तक हार नहीं मानेंगे। अगर आप इस मानसिकता से खेलेंगे तो आपको इस तरह के सुपर ओवर वाले मैच मिलेंगे और आपके पास वहां से जीतने का मौका होगा।'

उन्होंने कहा, 'हमारे पास सीरीज को 5-0 से जीतने का मौका है और ऐसा करना बेहद ही शानदार होगा। पांचवें मैच में हमारी कोशिश यही होगी। किसी भी टीम ने इससे पहले ऐसा नहीं किया है। ऐसे में मुझे लगता है इसकी शुरुआत करना शानदार होगा।'

पांडे से जब पूछा गया कि क्या खिलाड़ियों को इस बात का भरोसा था कि वे एक बार फिर सुपर ओवर में जीतेंगे तो उन्होंने कहा, 'बीच के ओवरों में लगा कि मैच हमारे हाथ से निकल जाएगा। लेकिन पिछले मैच में हम ऐसा करने में सफल रहे थे, जिससे हमारा विश्वास और बढ़ा कि हम मैच को सुपर ओवर तक लेकर जा सकते हैं। हम आखिरी के कुछ गेंदों से पहले आश्वस्त थे कि मैच सुपर ओवर में जाएगा।'

बता दें कि मनीष पांडे (50*) ने शुक्रवार को न्‍यूजीलैंड के खिलाफ चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच में टीम इंडिया की लाज बचाई और टीम को सम्‍मानजनक स्‍कोर तक पहुंचाया। पांडे के साहसी अर्धशतक की बदौलत भारतीय टीम ने चौथे मुकाबले में पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 165 रन बनाए। पांडे जब क्रीज पर आए थे तब टीम इंडिया 75 रन पर स्‍कोर पर चार विकेट गंवा चुकी थी और उसके नियमित अंतराल में विकेट गिरने का सिलसिला जारी था। पांडे ने यहां से भारत की पारी को संभाला और 36 गेंदों में तीन चौके की मदद से पचासा जड़कर टीम को फाइटिंग टोटल तक पहुंचाया।

पांडे टी20 इंटरनेशनल मैचों में छठें नंबर पर आकर अर्धशतक जमाने वाले दूसरे भारतीय बल्‍लेबाज बन गए हैं। इससे पहले यह कमाल टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान एमएस धोनी ने किया था, जिन्‍होंने 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 52 रन बनाए थे। मनीष पांडे की इस पारी की खासियत यह रही कि उन्‍होंने भारत के पुछल्‍ले बल्‍लेबाजों के साथ मिलकर 78 रन जोड़े। वह छठें क्रम पर आकर अर्धशतक जमाने वाले दूसरे बल्‍लेबाज बने। 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर