हैमिल्टन: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में रोमांचक जीत दर्ज करने के बाद न्यूजीलैंड के लिए अपनी संवेदना प्रकट की। भारत ने हैमिल्टन में बुधवार को खेले गए तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में न्यूजीलैंड को सुपर ओवर में मात देकर पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल की। विराट ने माना कि इस मैच में न्यूजीलैंड की जीत की हकदार थी। कप्तान कोहली ने रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी की भी जमकर तारीफ की।
इसके साथ ही कप्तान कोहली ने खुलासा किया कि उन्होंने भारतीय टीम के हेड कोच रवि शास्त्री से क्या बातचीत की थी। मैच के बाद कप्तान कोहली ने कहा, 'मुझे एक समय लगा था कि हम मैच हार गए हैं। मैंने अपने कोच रवि शास्त्री से कहा कि न्यूजीलैंड जीत की हकदार थी। आखिरी गेंद पर हमने विचार-विमर्श किया और मैं इस नतीजे पर पहुंचा कि हमें गेंद स्टंप्स पर रखना होगी। रोहित शर्मा ने हमारे लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया। जब शमी ने दो गेंदें खाली कराई, तब मुझे एहसास हुआ कि सुपर ओवर में यह मुकाबला जा सकता है।'
रोहित शर्मा ने सुपर ओवर में टिम साउथी की अंतिम दो गेंदों पर दो छक्के जड़कर भारत की जीत पर मुहर लगाई। भारत ने न्यूजीलैंड द्वारा दिए 18 रन के लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल किया। इससे पहले दोनों ही टीमों का स्कोर 20 ओवर के बाद 179 रन पर बराबर रहा। विराट कोहली ने विरोधी कप्तान केन विलियमसन की पारी की भी जमकर तारीफ की। केन विलियमसन ने मैच में 48 गेंदों में 95 रन बनाए और सुपर ओवर में 11 रन की पारी खेली।
अपनी पारी के दौरान केन विलियमसन ने विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस का बतौर कप्तान सबसे ज्यादा अर्धशतक जमाने का रिकॉर्ड तोड़ा। कोहली ने कहा, 'सुपर ओवर में केन विलियमसन आए और जसप्रीत बुमराह की गेंदों पर प्रहार किया, जो इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ डेथ ओवर गेंदबाजों में से एक हैं।' इसके अलावा कप्तान कोहली ने बताया कि अब जब भारतीय टीम सीरीज जीत चुकी है तो बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को अगले दो मुकाबलों में आजमा सकती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल