चेन्नई: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने गुरुवार को एक अजअ ट्वीट से सोशल मीडिया को हिलाकर रख दिया। दरअसल, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स 9 अप्रैल से शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से पहले गुरुवार को यहां रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के बायो बबल (जैव सुरक्षित वातावरण) से जुड़ गए हैं। डिविलियर्स 2011 से आरसीबी की तरफ से खेल रहे हैं और वह इस टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं।
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान आईपीएल 2021 की ट्रेनिंग से पहले टीम होटल में शेष स्क्वाड के साथ 7 दिन के पृथकवास में रहेंगे। डिविलियर्स को एलियन के समान बताते हुए आरसीबी ने ट्वीट किया, 'इंटरनेट तोड़ने वाली खबर। स्पेसशिप लैंड कर चुकी है। एबी डिविलियर्स चेन्नई में आरसीबी बबल से जुड़े।'
एबी डिविलियर्स या मिस्टर 360 डिग्री आरसीबी स्क्वाड में विराट कोहली के बाद दूसरे सबसे सीनियर खिलाड़ी हैं। कोहली भी गुरुवार को आरसीबी बबल से जुड़ेंगे। 37 साल के एबी डिविलियर्स 2011 से आरसीबी के साथ हैं। इससे पहले उन्होंने तीन सीजन दिल्ली कैपिटल्स का प्रतिनिधित्व किया था। डिविलियर्स ने 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, लेकिन वह फ्रेंचाइजी क्रिकेट में नियमित तौर पर सक्रिय हैं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।