Kane Williamson Fitness update: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 अब कुछ ही दिन दूर है और आईपीएल में खेल रहे शीर्ष देशों के खिलाड़ियों के सामने सबसे बड़ी चुनौती फिट रहने की है। अगर वे चोटिल हुए तो फिर वे अपने देश का प्रतिनिधित्व करने के मौका से चूक सकते हैं। ऐसा ही डर न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन के सिर पर मंडरा रहा था, जो सनराइजर्स हैदराबाद के अंतिम आईपीएल मैच में खेलते नहीं दिखे थे। अब इस कीवी कप्तान ने अपनी फिटनेस पर ताजा अपडेट दिया है।
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2021) के अपने आखिरी मुाकबले में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को चोट लगी थी, जिसके बाद मुंबई इंडियंस के खिलाफ हुए सीजन के अंतिम मैच में केन विलियमसन मैदान पर नहीं उतरे। उनकी जगह मनीष पांडे ने कप्तानी की थी। इसी के बाद से विलियमसन फिटनेस को लेकर चिंताएं गहराने लगी थीं। अब न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने कप्तान विलियमसन की चोट पर बयान दिया है।
गौरतलब है कि मनीष पांडे ने अंतिम आईपीएल मैच के दौरान कहा था कि केन विलियमसन को कोहनी में चोट लगी है, लेकिन एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने कहा है कि विलियमसन को हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई थी। हालांकि उन्होंने कीवी फैंस को ये कहकर राहत दी है कि फिलहाल विलियमसन ठीक हैं। उनकी चोट गंभीर नहीं है और वो अच्छा महसूस कर रहे हैं।
न्यूजीलैंड की टीम को टी20 विश्व कप 2021 में अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 26 अक्टूबर को खेलना है। ये मुकाबला शारजाह में खेला जाना है। न्यूजीलैंड की टीम ने इसके लिए अभ्यास भी करना शुरू कर दिया है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।