नई दिल्ली: मुंबई इंडियंस के रिकॉर्ड पांचवीं बार खिताब जीतने के साथ ही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन का समापन हुआ। आईपीएल 2020 में कई युवाओं ने अपना दमखम दिखाया और जिम्मेदारी उठाते हुए टीम को आगे बढ़ाया। देवदत्त पडिक्कल, ईशान किशन, राहुल तेवतिया और शुभमन गिल ने टूर्नामेंट के दौरान प्रभावी प्रदर्शन करके तारीफें बटोरी। हालांकि, एक और खिलाड़ी भी है, जिसने दिग्गजों की वाहवाही लूटी।
राजस्थान रॉयल्स के युवा तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी ने अपनी तेज गति और बेहतर लाइन लेंथ से काफी प्रभावित किया है। 20 साल के तेज गेंदबाज ने 10 मैचों में 9 विकेट चटकाए। टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज अजित अगरकर से प्रेजेंटर ने नाम पूछा कि कौन जल्दी टीम इंडिया के लिए खेलेगा, तो उन्होंने तुरंत त्यागी का नाम लिया।
अगरकर ने एक शो में बातचीत करते हुए कहा, 'मेरे ख्याल से एक लड़के को आईपीएल में देखकर मजा आया, वो हैं राजस्थान रॉयल्स के कार्तिक त्यागी। मेरे ख्याल से उनमें कुछ तो बात है, जो काफी युवा और गैरअनुभवी हैं। उनका एटीट्यूड शानदार रहा और युवा भारतीय तेज गेंदबाज के लिए आते ही आईपीएल में प्रदर्शन करना आसान नहीं होता है, लेकिन आप इन अनुभवों से सीखते हो।'
अगरकर ने आगे कहा, 'उम्मीद यह रहती है कि आप जितना आगे जाएंगे उतना बेहतर सीखेंगे। त्यागी में टी20 मैच की विभिन्न परिस्थितियों में गेंदबाजी करने की शैली नजर आई, जो करना काफी मुश्किल है।'
कोलकाता नाइटराइडर्स का पहले प्रतिनिधित्व कर चुके अगरकर का मानना है कि केकेआर खेमे में सबकुछ सही नहीं लगा, जिससे उनके सीजन पर प्रभाव नजर आया। अगरकर ने कहा, 'मेरे ख्याल से कई टीमों को दोबारा तैयार किए जाने की जरूरत है। मगर एक टीम मुझे उम्मीद है कि बेहतर खेल सकती है या निरंतर बेहतर कर सकती है, वो है केकेआर। उसके पास कई मैच विजयी खिलाड़ी हैं और वह टी20 में काफी कमाल कर सकती है।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।