नई दिल्ली: चेन्नई सुपरकिंग्स के भरोसेमंद बल्लेबाज अंबाती रायुडू ने शनिवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल 2021 के 27वें मैच में तेजतर्रार अर्धशतक जमाया और अपनी टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाया। बड़ी बात यह रही कि अंबाती रायुडू ने टीम के संकटमोचक की भूमिका निभाते हुए यह अर्धशतक जमाया। जब अंबाती रायुडू क्रीज पर आए तब चेन्नई सुपरकिंग्स का स्कोर 116/4 हो गया था। किरोन पोलार्ड ने फाफ डु प्लेसिस (50) और सुरेश रैना (2) के विकेट लेकर मुंबई इंडियंस की मैच में वापसी कराई थी।
यहां से अंबाती रायुडू ने न सिर्फ चेन्नई की स्थिति संभाली बल्कि आतिशि पारी खेलकर अपनी टीम को विशाल स्कोर तक भी पहुंचाया। चेन्नई सुपरकिंग्स ने मुंबई इंडियंस के सामने 219 रन का लक्ष्य रखा है। रायुडू की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत सीएसके ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 218 रन बनाए।
रायुडू ने मैदान के हर कोने में गेंद को बाउंड्री लाइन पार भेजने का काम किया। अंबाती रायुडू ने ट्रेंट बोल्ट द्वारा किए पारी के 18वें ओवर की पांचवीं गेंद पर लांग ऑफ की दिशा में चौका जमाकर अपना 20वां आईपीएल अर्धशतक पूरा किया। रायुडू ने केवल 20 गेंदों में 3 चौके और पांच छक्के की मदद से पचासा पूरा किया।
अंबाती रायुडू ने रवींद्र जडेजा के साथ 102 रन की साझेदारी की। रवींद्र जडेजा 22 गेंदों में 2 चौके की मदद से 22 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों के बीच आक्रामक रवैया पूरे समय अंबाती रायुडू का रहा। रायुडू ने इसी दौरान एक गजब की उपलब्धि अपने नाम की। रायुडू चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए सबसे तेज अर्धशतक जमाने के मामले में एमएस धोनी के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।
बहरहाल, आज के मैच में रायुडू 27 गेंदों में 4 चौके और 7 छक्के की मदद से 72 रन बनाकर नाबाद रहे। इससे पहले मोईन अली (58) और फाफ डु प्लेसिस (50) ने उम्दा पारियां खेली थी और 108 रन की साझेदारी करके सीएसके को मजबूत स्थिति में पहुंचाया था।
Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।