अबु धाबी: राजस्थान रॉयल्स के हाथों आईपीएल के मैच में सात विकेट से मिली हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि पावरप्ले में ही रॉयल्स की आक्रामक बल्लेबाजी के कारण मैच उनके हाथ से निकल गया। धोनी ने मैच के बाद कहा, ‘‘हमें इस हार को भूलना होगा क्योंकि ऐसे टूर्नामेंट में यह होता रहता है। हमें गलतियों से सबक लेना होगा क्योंकि यह नॉकआउट में भी हो सकता है। हम हर मैच से सीखते हैं।’’
आईपीएल के यूएई चरण में यह चेन्नई की पहली हार है हालांकि 18 अंक लेकर टीम प्लेआफ में जगह बना चुकी है। धोनी ने कहा, ‘‘आज टॉस हारना भी भारी पड़ा लेकिन रॉयल्स ने शानदार बल्लेबाजी की। हमारा स्कोर कम नहीं था लेकिन बाद में गेंद बल्ले पर अच्छी तरह से आने लगे। उन्होंने अच्छी शुरूआत की और पावरप्ले में मैच हमारे हाथ से निकल गया।’’
उन्होंने नाबाद 101 रन बनाने वाले रुतुराज गायकवाड़ की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘उसने बेहतरीन पारी खेली। हारने पर जिक्र नहीं हो रहा लेकिन उसकी जितनी तारीफ की जाये, कम है।’’ धोनी ने कहा कि उनकी टीम को ड्वेन ब्रावो और दीपक चाहर की कमी खली। उन्होंने कहा ,‘‘ दोनों काफी अनुभवी हैं और दोनों की कमी महसूस हुई।’’
Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।