इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत बेहद खराब हुई है। पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने शिकस्त दी। तो गुरुवार को खेले गए दूसरे मुकाबले में 210 रन बनाने के बावजूद नई टीम लखनऊ सुपर जायंट्स ने पस्त कर दिया। आईपीएल के इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स ने कभी भी लगातार दोनों शुरुआती मुकाबले नहीं गंवाए हैं। आखिर कहां हो रही है उनकी टीम से चूक, इसको लेकर नए कप्तान रवींद्र जडेजा ने बताई 'सबसे बड़ी गलती'।
चेन्नई सुपर किंग्स के नए कप्तान रवींद्र जडेजा ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में मिली शर्मनाक हार के बाद स्वीकार किया कि उन्हें खराब फील्डिंग का खामियाजा भुगतना पड़ा है। गौरतलब है कि चेन्नई सुपरकिंग्स ने लखनऊ के कप्तान केएल राहुल और धमाकेदार दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक, दोनों के कैच टपकाए। राहुल ने 40 और डिकॉक ने 61 रनों की पारियां खेलीं।
कप्तान जडेजा ने कहा, ‘‘हमारी शुरुआत काफी अच्छी रही लेकिन मैच जीतने के लिए आपको अच्छी फील्डिंग करते हुए कैच लपकने होंगे। हम उन मौकों का फायदा उठा सकते थे। आज काफी ओस थी और गेंद हाथों में नहीं आ रही थी, हमें गीली गेंद के साथ अभ्यास करना होगा।’’
Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।