क्रिस गेल ने कर दी घोषणा, इतने साल तक गेंदबाजों की जमकर करेंगे धुनाई और बनेंगे बुरा सपना

Chris Gayle: क्रिस गेल ने कहा कि वह 45 की उम्र तक क्रिकेट खेलने की तैयारी में है, जिसमें दो टी20 विश्‍व कप होना है। गेल ने कहा कि वह गेंदबाजों के लिए बुरा सपना बनना चाहते हैं।

chris gayle
क्रिस गेल 
मुख्य बातें
  • क्रिस गेल ने कहा कि अभी संन्‍यास के बारे में कुछ नहीं सोचा
  • 45 की उम्र तक खेलने की योजना बना रहे हैं क्रिस गेल
  • क्रिस गेल ने आईपीएल 2020 में किंग्‍स इलेवन पंजाब के लिए शानदार प्रदर्शन किया था

दुबई: यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर वेस्‍टइंडीज के विस्‍फोटक ओपनर क्रिस गेल ने उम्र को महज आंकड़ा साबित किया है। 41 साल के क्रिस गेल स्‍थायी बल्‍लेबाज नजर आते हैं और वह किसी भी दिन विरोधी गेंदबाजों के लिए बुरा सपना बनकर गेंद को मैदान के बाहर पहुंचा देते हैं। गेल उन दुर्लभ बल्‍लेबाजों में से एक हैं, जो गर्व के साथ कह सकते हैं कि उम्र महज हमारे लिए आंकड़ा है।

वेस्‍टइंडीज के सुपरस्‍टार आखिरी बार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन में किंग्‍स इलेवन पंजाब का प्रतिनिधित्‍व करते हुए आए थे। गेल ने बल्‍ले से धूम मचाई और सात पारियों में 41.14 की औसत च 137.14 के स्‍ट्राइक रेट से 288 रन बनाए, जिसमें तीन अर्धशतक भी शामिल थे। यही वजह है कि क्रिस गेल अभी संन्‍यास लेने के जरा भी मूड में नहीं है और वह आगामी दो टी20 विश्‍व कप 2021 और 2022 की 

क्रिस गेल के हवाले से टाइम्‍स ऑफ इंडिया ने कहा, 'जी हां, संन्‍यास का अभी कोई इरादा नहीं है। मेरा मानना है कि अभी भी मेरे पांस पांच साल है। तो 45 तक संन्‍यास का कोई चांस नहीं। और हां दो विश्‍व कप होने हैं।'

अल्‍टीमेट क्रिकेट चैलेंज के बारे में बोले गेल

क्रिस गेल इस समय दुबई में नई ग्‍लैडिटोरियल क्रिकेट सीरीज अल्‍टीमेट क्रिकेट चैलेंज (यूकेसी) के लिए युवराज सिंह, राशिद खान, इयोन मॉर्गन, आंद्रे रसेल और केविन पीटरसन के साथ हैं। यह क्रिकेट का एकदम नया प्रारूप है, जहां प्रत्‍येक मैच में दो यूकेसी दावेदार एक-दूसरे से चार पारियों में भिड़ेंगे और प्रत्‍येक मैच में 15 गेंदें डाली जाएंगी।

इस बारे में बात करते हुए क्रिस गेल ने कहा, 'मेरे ख्‍याल से यह नया और मजेदार विचार क्रिकेट में जोड़ा गया है। मगर मैं कहना पसंद करूंगा, आपको कुछ नहीं पता। मगर उसी समय यह कई मायनों में मजेदार है और आप आसानी से इससे जोड़ सकते हैं। मुझे भरोसा है कि हर कोई देखना चाहेगा कि यूकेसी में हो क्‍या रहा है। यह बिलकुल अलग क्रिकेट है और मुझे भरोसा है कि आपने पहले ऐसा इंडोर क्रिकेट नहीं देखा होगा।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'आपको पता है कि इंडोर क्रिकेट की बहुत मांग है। मगर यूकेसी में आप पिंजरे में खेलोगे। बड़े नाम वहां होंगे और जब यह सब हो रहा होगा तब हर कोई जानना चाहेगा। लोग इसे देखेंगे और मुझे भरोसा है कि उन्‍हें यह बहुत पसंद आएगा।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर