अंतिम ओवरों में अगर सफल होना है तो हंसी-मजाक जरूरी हैः क्रिस जॉर्डन

आईपीएल 2020
भाषा
Updated Sep 29, 2020 | 20:21 IST

Chris Jordan says humour needed in death overs: अनुभवी तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन ने बताया है कि अंतिम ओवरों में सफल होने के लिए हास्य इतना जरूरी क्यों है।

Chris Jordan stresses on humour in death overs
Chris Jordan stresses on humour in death overs (BCCI/IPL) 

नई दिल्लीः इंग्लैंड और किंग्स इलेवन पंजाब के तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन का मानना है कि डैथ ओवरों का दबाव झेलने के लिये गेंदबाज में हास्य की समझ होना जरूरी है। डैथ ओवरों के विशेषज्ञ माने जाने वाले जॉर्डन दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में महंगे साबित हुए थे और एक ओवर में 30 रन दे डाले थे। इसके एक सप्ताह बाद पंजाब के ही शेल्डन कॉट्रेल के ओवर में राहुल तेवतिया ने पांच छक्के लगाकर राजस्थान रॉयल्स को चमत्कारिक जीत दिलाई।

क्रिस जॉर्डन ने कहा, ‘‘शेल्डन के साथ जो हुआ, वह किसी के भी साथ हो सकता है। डैथ ओवरों में गेंदबाजी के लिये हंसी मजाक जरूरी है क्योंकि आप दुनिया के सर्वश्रेष्ठ हिटर्स के सामने गेंद डाल रहे होते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘उस समय हर बल्लेबाज छक्के लगाना चाहता है । ऐसे में गेंदबाज का शांत बने रहना जरूरी है। उसे अपने काम पर फोकस करना चाहिये और मैं इसी सोच के साथ गेंद डालता हूं।’

जॉर्डन ने कहा, ‘‘इस प्रारूप में बल्लेबाज अविश्वसनीय शॉट लगा जाते हैं । ऐसे में हंसी मजाक से ही आप तनाव से मुक्त रह सकते हैं। हम लोग वैसे भी ऐसे दौर में जी रहे हैं (कोरोना महामारी के कारण) कि मैदान पर खेलने का मौका मिलना ही एक वरदान है।’’

Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर