दुबई: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) इतिहास की सबसे सफल फ्रेंचाइजी में से एक चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) की टीम के लिए नए सीजन की शुरूआत थोड़ी कठिन हुई है। तीन मैचों में एक जीत के साथ चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम अंक तालिका में आखिरी स्थान पर है। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आईपीएल 2020 की अंक तालिका में सातवें स्थान पर है और उसकी शुरूआत भी चेन्नई जैसी ही हुई।
सीएसके और एसआरएच के बीच सिर्फ एक फर्क है लय का। जहां सनराइजर्स हैदराबाद ने लगातार दो मैच हारने के बाद अपने पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स को मात देकर जीत की लय हासिल की। वहीं चेन्नई सुपरकिंग्स को पिछले दो मुकाबलों में लगातार शिकस्त झेलनी पड़ी है। एमएस धोनी की टीम में हालांकि, सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ कुछ भरोसेमंद खिलाड़ियों की वापसी होने जा रही है। चलिए देखते हैं दोनों की संभावित प्लेइंग 11।
एमएस धोनी ने अपनी टीम के ओपनर्स के प्रदर्शन पर निराशा व्यक्त की थी और एक अतिरिक्त गेंदबाज को टीम में शामिल करने के संकेत भी दिए थे। 7 दिन के ब्रेक के बाद वापसी कर रही सीएसके में शेन वॉटसन या मुरली विजय में से किसी एक को बाहर बैठना पड़ेगा। इससे सीएसके के पास गेंदबाज को शामिल करने का मौका बढ़ जाएगा।
वैसे, शेन वॉटसन को बाहर करने की उम्मीद ज्यादा है क्योंकि इससे इमरान ताहिर या ड्वेन ब्रावो में से किसी एक को मौका मिल सकता है। ओपनर की समस्या का निपटारा फाफ डु प्लेसिस, रुतुराज गायकवाड़ और अंबाती रायुडू कर सकते हैं। शार्दुल ठाकुर को केदार जाधव की जगह मिल सकती है। जोश हेजलवुड ने केवल एक मैच खेला, लेकिन विकेट लेने में नाकाम रहे। ऐसे में उनकी जगह इमरान ताहिर को शामिल किया जा सकता है।
सीएसके 11 - शेन वॉटसन, मुरली विजय/रुतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, अंबाती रायुडू, सैम करन, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, केदार जाधव/शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, पीयूष चावला, जोश हेजलवुड/इमरान ताहिर।
डेविड वॉर्नर के नेतृत्व वाली सनराइजर्स हैदराबाद ने पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स को मात दी थी। पिछले मैच में केन विलियमसन को ऑरेंज आर्मी ने शामिल किया और इससे टीम में जोश लौटा। वॉर्नर और बेयरस्टो एक बार फिर ओपनिंग करने साथ उतरेंगे जबकि तीसरे नंबर की जिम्मेदारी मनीष पांडे संभालते हुए नजर आएंगे। विलियमसन चौथे क्रम पर आकर टीम का संतुलन बनाएंगे। अब्दुल समद को बड़ी भूमिका निभाने के लिए सौंपी जा सकती है।
एसआरएच 11 - डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मनीष पांडे, केन विलियमसन, प्रियम गर्ग/विजय शंकर, अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, खलील अहमद।
Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।