नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 सीजन को शुक्रवार को तगड़ा झटका लगा जब रिपोर्ट्स आई कि चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के कई सदस्य कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। यह रिपोर्ट आई है कि कम से कम 10 स्टाफ सदस्य एक खिलाड़ी सहित वायरस के संपर्क में आए हैं, जिसकी वजह से पूरी टीम को क्वारंटीन के लिए जाना पड़ा है। जो खिलाड़ी कोविड-19 की चपेट में आया है, उसकी पहचान तेज गेंदबाज दीपक चाहर के रूप में हुई है। इसका परिणाम यह रहा कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईपीएल-13 के कार्यक्रम की घोषणा को फिलहाल सुरक्षित रखने का फैसला किया है।
बीसीसीआई से उम्मीद की जा रही थी कि इस सप्ताह के अंत तक आईपीएल 2020 के कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी क्योंकि टूर्नामेंट शुरू होने में अब 20 दिन से कम समय बचा है। अब तक सब सही चल रहा था क्योंकि फ्रेंचाइजी ने प्री-आईपीएल कैंप शुरू कर दिया था। आईपीएल कैंप से पहले एक कोविड-19 टेस्ट से हर किसी को गुजरना था। जहां 7 फ्रेंचाइजी इस टेस्ट में पास हुईं वहीं चेन्नई सुपरकिंग्स को तगड़ा झटका लगा है।
जहां इस विकास से उम्मीद की जा रही है कि टूर्नामेंट के रद्द होने का खतरा नहीं बढ़ें, वहीं बीसीसीआई ने स्थिति के बेहतर होने तक कार्यक्रम की घोषणा नहीं करने का फैसला किया है। बीसीसीआई के शीर्ष सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, 'स्थिति को संभालने के लिए पर्याप्त उपाय किए जा रहे हैं और अचानक से टूर्नामेंट पर कोई खतरा नहीं मंडराया है। मगर इस वजह से कुछ समय के लिए कार्यक्रम की घोषणा को आगे बढ़ाया गया है।'
यह ध्यान देने वाली बात है कि सीएसके आठ फ्रेंचाइजी में से एकमात्र टीम थी, जिसने यूएई रवाना होने से पहले भारत में कैंप आयोजित किया था। टीओआई के मुताबिक बीसीसीआई ने फ्रेंचाइजी के भारत में कैंप आयोजित करने पर चिंता जाहिर करते हुए इसे रद्द करने की बात कही थी। बीसीसीआई सूत्र ने कहा, 'वरिष्ठ बीसीसीआई अधिकारियों ने सीएसके प्रबंधन को भारत में इस तरह का कैंप आयोजित करने पर चेतावनी दी थी।'
सीएसके प्रबंधन ने यह बरकरार रखा कि यूएई रवाना होने से पहले मैदान पर अभ्यास जरूरी है और उसने कैंप किया। अब जब कई सदस्य कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं, तो सीएसके के सूत्रों का मानना है कि, 'जरूरत है कि किसी में संक्रमण न मिले और यह स्थिति किसी भी फ्रेंचाइजी के साथ हो सकती है। ऐसे कई खिलाड़ी हैं, जो लंबे ब्रेक के बाद मैदान पर लौटे हैं। एमएस धोनी, सुरेश रैना, दीपक चाहर और अंबाती रायुडू ने मार्च में लॉकडाउन से पहले काफी कम क्रिकेट खेली है। यही वजह है कि सीएसके ने कैंप आयोजित किया ताकि खिलाड़ियों को अभ्यास का ज्यादा समय मिल सके।'
चेन्नई के खिलाड़ी अब ज्यादा समय तक क्वारंटीन में रहने वाले हैं और इससे पूरा कैंप चिंतित है। मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच आईपीएल-13 का पहला मुकाबला खेला जाना था, अगर टी20 लीग अपने पहले कार्यक्रम के मुताबिक आयोजित होती। मगर बीसीसीआई को इसमें अब बदलाव करना पड़ेगा। सीएसके के सूत्र ने कहा, 'यह मुश्किल है, लेकिन पूरी टीम एक ही स्थति में है। हमें पता है कि हमें इस देरी को झेलना होगा। जहां तक हमें पता है कि 19 सितंबर को हमें खेलना है और इसके लिए हम मानसिक रूप से तैयार हैं।'
चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाड़ियों और स्टाफ सदस्यों के लिए मैदान पर ट्रेनिंग के लिए जाने से पहले कुछ और टेस्ट आयोजित हो सकते हैं। यह कब और कैसे होंगे, देखने वाली बात होगी। जहां तक चाहर की बात है, तो वह 14 दिनों तक क्वारंटीन रहेंगे। उन्हें मैदान पर जाने की तभी अनुमति मिलेगी जब 24 घंटे में दो बार उनकी रिपोर्ट निगेटिव आए।
Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।