नई दिल्ली: सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने बुधवार को आईपीएल 2021 के 23वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ अर्धशतक जमाकर बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। वॉर्नर ने अपने आईपीएल करियर का 50वां अर्धशतक जमाया। डेविड वॉर्नर ने अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में रवींद्र जडेजा द्वारा किए पारी के 16वें ओवर की पांचवीं गेंद पर छक्का जड़कर इतिहास रचा।
उन्होंने 50 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के की मदद से अर्धशतक पूरा किया। डेविड वॉर्नर की पारी का अंत लुंगी एनगिडी ने किया। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 55 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के की मदद से 57 रन बनाए।
डेविड वॉर्नर आईपीएल इतिहास में 50 अर्धशतक जमाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। फिलहाल, वॉर्नर के आस-पास भी कोई इस रिकॉर्ड के करीब नहीं है। वॉर्नर ने 148 मैचों की 148 पारियों में 50 अर्धशतक पूरे किए हैं। इस दौरान उनकी औसत 42.42 की रही। वॉर्नर के बाद आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा अर्धशतक जमाने के मामले में दूसरे स्थान पर दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर शिखर धवन काबिज हैं। धवन ने 182 मैचों की 181 पारियों में 43 अर्धशतक जड़े हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर काबिज हैं। कोहली ने 198 मैचों की 190 पारियों में 40 अर्धशतक जड़े हैं। मुंबई इंडियंस के कप्तान और आरसीबी के एबी डिविलियर्स ने भी 40-40 अर्धशतक जमाए हैं।
वॉर्नर ने जैसे ही 41वां रन पूरा किया तो उन्होंने अपने टी20 करियर के 10,000 रन भी पूरे किए। वॉर्नर दुनिया के चौथे बल्लेबाज बने, जिन्होंने टी20 करियर में 10,000 रन बनाए।
इसके बाद डेविड वॉर्नर ने लुंगी एनगिडी द्वारा किए पारी के 15वें ओवर की पांचवीं गेंद पर छक्का जड़ा और आईपीएल इतिहास में 200 छक्के भी पूरे किए। डेविड वॉर्नर आईपीएल में 200 या ज्यादा छक्के पूरे करने वाले आठवें बल्लेबाज बने। इससे पहले क्रिस गेल, एबी डिविलियर्स, रोहित शर्मा, एमएस धोनी, विराट कोहली, किरोन पोलार्ड और सुरेश रैना ने 200 या ज्यादा छक्के जड़े हैं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।