चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने पिछले साल यूएई में सबसे शर्मनाक प्रदर्शन किया था। धोनी की टीम ऐसी कभी नजर नहीं आई थी। वहीं इस बार भी सीजन की शुरुआत उनकी बेहद खराब रही जब दिल्ली कैपिटल्स ने उनको 7 विकेट से रौंद दिया। आईपीएल 2021 की शुरुआत बेशक खराब रही लेकिन दूसरे मुकाबले में शुक्रवार को अपना 50वां आईपीएल मैच खेल रहे दीपक चाहर ने ऐसा प्रदर्शन किया कि एक बार फिर धोनी की टीम पुराने अंदाज में नजर आने लगी।
मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले फील्डिंग करने का फैसला किया था। पंजाब किंग्स बैटिंग करने उतरी और दीपक चाहर ने उनको शुरुआत से ही झटके देने शुरू कर दिए। पहले ही ओवर की चौथी गेंद पर उन्होंने मयंक अग्रवाल (0) को बोल्ड किया। फिर तीसरे ओवर में जब टीम के स्कोर 15 रन था तब चाहर ने केएल राहुल (5) को आउट किया, फिर पांचवें ओवर में जब टीम का स्कोर 19 रन था, तब चाहर ने क्रिस गेल (10) को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।
इसके बाद सातवें ओवर में चाहर ने दीपक हूडा को आउट किया। दीपक चाहर ने 4 ओवर किए जिसमें उन्होंने 1 मेडन ओवर फेंका और महज 13 रन लुटाते हुए 4 विकेट झटके। पंजाब की तरफ से शाहरुख खान एकमात्र बल्लेबाज रहे जिन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की। शाहरुख ने 47 रन बनाए जिसके दम पर किसी तरह पंजाब की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 106 रन का स्कोर खड़ा किया।
दीपक चाहर का रिकॉर्ड
इसके साथ ही दीपक चाहर ने कुछ रिकॉर्ड्स भी बना डाले। जब से उनका डेब्यू हुआ है (2017), तब से लेकर अब तक उन्होंने सर्वाधिक बल्लेबाजों को शून्य पर आउट किया है। इस लिस्ट में वो दूसरे नंबर पर मौजूद उमेश यादव से काफी आगे हैं।
इसके अलावा दीपक चाहर ने 2017 से अब तक, पहले 6 ओवरों में सर्वाधिक विकेट लिए हैं। दीपक चाहर ने अब तक शुरुआती 6 ओवरों में 36 विकेट झटके हैं। इस मामले में ये है आईपीएल खिलाड़ियों की लिस्ट
दीपक चाहर ने अब तक अपने आईपीएल करियर में 50 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 7.55 के इकॉनमी रेट से 49 विकेट लिए हैं। वो अपने 50 आईपीएल विकेटों से एक विकेट दूर हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन शुक्रवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ नजर आया (4/13)।
Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।