आईपीएल 2020 में रिषभ पंत पूरा टूर्नामेंट फ्लॉप साबित हुए थे। वो बीच में चोटिल भी हुए, भारतीय सीमित ओवर क्रिकेट टीम से उनको बाहर भी किया गया और बल्ला भी नहीं गरज रहा था लेकिन इस युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ने मंगलवार को बड़े मैच में दम दिखा दिया। दिल्ली कैपिटल्स के रिषभ पंत ने आईपीएल 2020 के फाइनल में मुंबई इंडियंस के खिलाफ जोरदार पारी खेली और अपनी टीम को मुश्किल से निकालने का काम भी किया।
रिषभ पंत ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ फाइनल मैच में शुरुआत में तो कुछ गेंदें संभलकर खेलीं क्योंकि दिल्ली की टीम ने 22 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे। कुछ देर पिच पर जमने के बाद रिषभ पंत ने अपने बल्ले का दम दिखाना शुरू किया और देखते-देखते वो अपने अर्धशतक तक जा पहुंचे।
इस भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने 35 गेंदों में आईपीएल 2020 का अपना पहला अर्धशतक पूरा किया। वो 15वें ओवर की अंतिम गेंद पर कूल्टर-नाइल का शिकार बने लेकिन आउट होने से पहले रिषभ पंत ने 38 गेंदों में 56 रनों की धुआंधार पारी खेली। उनकी इस पारी में 2 बेहतरीन छक्के और 4 चौके शामिल रहे।
इसके अलावा रिषभ पंत ने अपने कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ महत्वपूर्ण पार्टनरशिप को भी अंजाम दिया। उन्होंने पारी में चौथे विकेट के लिए 96 रनों की शानदार साझेदारी को अंजाम दिया। रिषभ पंत तो इस सीजन की अपनी बेस्ट पारी खेलकर आउट हो गए लेकिन श्रेयस अय्यर जमे रहे और उन्होंने 40 गेंदों पर अपना भी अर्धशतक पूरा किया।
Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।