सोमवार को अबु धाबी में खेले गए आईपीएल 2020 के एक अहम मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से मात देकर अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। इस मुकाबले में जीत दर्ज करने के बाद दिल्ली की टीम 16 अंकों के साथ अब अंक तालिका में दूसरे स्थान पर कब्जा जमाने में सफल हो गई है। यानी अब उसको इस स्थान से कोई नहीं हटा सकता, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 14 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर खिसक गई है। लेकिन अब दोनों ही टीमें प्लेऑफ के लिए पूरी तरह क्वालीफाइ कर चुकी हैं। अब 5 नवंबर को होने वाले पहले क्वालीफायर में मुंबई और दिल्ली की भिड़ंत होगी।
इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 7 विकेट गंवाते हुए 152 रन बनाए। जवाब में उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने शिखर धवन और अजिंक्य रहाणे के अर्धशतकों के दम पर आसानी से इस लक्ष्य को हासिल किया और अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत कर ली।
इस मैच के साथ ये तो तय हो गया कि नंबर.1 पर मुंबई, नंबर.2 पर दिल्ली और नंबर.3 पर बैंगलोर पहुंच गई है लेकिन प्लेऑफ की चौथी टीम कौन सी होगी इस पर सबकी नजरें रहेंगी जब मंगलवार को मुंबई इंडियंस के सामने सनराइजर्स हैदराबाद होगी। इस मैच में हैदराबाद के एक-एक आंकड़े तय करेंगे कि अभी चौथे नंबर पर मौजूद कोलकाता नाइट राइडर्स वहां टिकी रहेगी या फिर हैदराबाद उसकी जगह लेगी।
1. केएल राहुल (किंग्स इलेवन पंजाब) - 14 मैच में 670 रन (ऑरेंज कैप)
2. शिखर धवन (दिल्ली कैपिटल्स) - 14 मैच में 525 रन
3. देवदत्त पडिक्कल (बैंगलोर) - 14 मैच में 472 रन
4. विराट कोहली (बैंगलोर) - 14 मैच में 460 रन
5. फॉफ डुप्लेसी (चेन्नई सुपर किंग्स) - 13 मैच में 449 रन
1. कगिसो रबाडा (दिल्ली कैपिटल्स) 14 मैच में 25 विकेट (पर्पल कैप)
2. जसप्रीत बुमराह( मुंबई इंडियन्स) 13 मैच में 23 विकेट
3. जोफ्रा आर्चर( राजस्थान) 14 मैच में 20 विकेट
4. युजवेंद्र चहल( आरसीबी) 14 मैच में 20 विकेट
5. ट्रेंट बोल्ट (मुंबई ) 13 मैच में 20 विकेट
Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।