क्रिकेट में सब कुछ मुमकिन है और इस खेल में किस्मत कभी-कभी ऐसा भी कर देती है कि मुमकिन भी नामुमकिन सा बन जाता है। दिल्ली कैपिटल्स ने 12 साल के इंतजार के बाद आईपीएल फाइनल में जगह बनाई थी। वे शानदार लय में थे लेकिन फाइनल में जीत हाथ से फिसलती चली गई। मुंबई ने उन्हें 5 विकेट से मात दी और पांचवीं बार खिताब अपने नाम कर लिया। मैच के बाद दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर मायूस तो नजर आए लेकिन टूर्नामेंट के सबसे युवा कप्तान होने के बावजूद यहां तक का सफर तय करने वाले इस कप्तान ने अपने बयान से दिल जीत लिए।
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2020 के फाइनल मैच में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए। मुंबई ने 18.4 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर यह लक्ष्य हासिल कर लिया। इस मैच में दोनों टीमों के कप्तानों ने अर्धशतक जड़े, दोनों अपनी-अपनी टीम की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने। दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने नाबाद 65 रनों की पारी खेली, जबकि मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने 68 रनों की पारी खेली।
मैच के बाद बेशक श्रेयस अय्यर निराश थे लेकिन उन्होंने टीम को हौसला देते हुए कहा, 'आईपीएल हमेशा आपको हैरान करता है। शायद सबसे मुश्किल लीग। मैं इस लीग में खेलकर बेहद खुश हूं। ये शानदार सफर रहा। मुझे अपने खिलाड़ियों पर गर्व है। फाइनल में पहुंचना आसान नहीं है। यह अच्छी उपलब्धि है, लेकिन आईपीएल जीतते तो और ज्यादा अच्छा होता, एक कदम आगे होते।'
श्रेयस अय्यर ने कहा कि टीम अगले सीजन मजबूती से वापसी करेगी। उन्होंने कहा, "हम मजबूती से वापसी करेंगे और ट्रॉफी जीतने की कोशिश करेंगे।" अय्यर ने प्रशंसकों का शुक्रिया करते हुए कहा, 'मैं प्रशंसकों से कहना चाहता हूं कि आप लोगों ने पूरे सीजन हमारा साथ दिया उसके लिए शुक्रिया।'
अय्यर ने कोच रिकी पोंटिंग की भी तारीफ की और कहा, 'मैंने कई बार कहा है कि मैंने जितने लोगों के साथ काम किया है उनमें से रिकी सर्वश्रेष्ठ हैं। वह मुझे खेलने की पूरी स्वतंत्रता देते हैं। मुझे उनके साथ रहना पसंद है। वह आत्मविश्वासी कोच हैं। वह जिस तरह से बैठकें करते हैं और खिलाड़ियों को प्रेरित करते हैं वो लाजवाब है।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।