नई दिल्ली: दिल्ली कैपिटल्स ने सोमवार को घोषणा की है कि चोटिल अमित मिश्रा की जगह कर्नाटक के 27 साल के अनकैप्ड लेग स्पिनर प्रवीण दुबे को विकल्प के रूप में शामिल किया गया है। अनुभवी लेग स्पिनर अमित मिश्रा उंगली में चोट के कारण आईपीएल 2020 से बाहर हो गए हैं। प्रवीण दुबे ने कर्नाटक के लिए 14 टी20 मैच खेले, जिसमें 6.87 के प्रभावी इकोनॉमी रेट से 16 विकेट चटकाए। प्रवीण दुबे के पास रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल और संदीप लामिछाने के साथ शीर्ष स्तरीय स्पिन की बारीकियां सीखने का मौका होगा।
अमित मिश्रा ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए मौजूदा आईपीएल में तीन मैच खेले थे और फिर 3 अक्टूबर को शारजाह में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ मैच में वह चोटिल हो गए थे। ध्यान हो कि अमित मिश्रा को दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन में तब मौका मिला था जब रविचंद्रन अश्विन का कंधा चोटिल हो गया था। हालांकि, अश्विन की वापसी होने के बावजूद भी अमित मिश्रा प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह बरकरार रखने में कामयाब हुए थे।
दिल्ली कैपिटल्स ने खुलासा किया कि 37 साल के लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने सर्जरी कराई और वह इससे अभी उबर रहे हैं। पता हो कि अमित मिश्रा आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों में दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने आईपीएल में कुल 160 विकेट चटकाए और श्रीलंकाई दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा से केवल 10 विकेट पीछे हैं।
शिखर धवन ने आईपीएल में अपना पहला शतक जमाया और अक्षर पटेल ने भी 5 गेंदों में 21* रन बनाए, जिसकी मदद से दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को रोमांचक मैच में मात दी।
Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।