दुबई: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 के दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब आमने-सामने होंगे। केएल राहुल पहली बार फ्रेंचाइजी के कप्तान की भूमिका में नजर आएंगे। आईपीएल को लेकर फैंस में निश्चित ही काफी क्रेज है, लेकिन आज का मैच आंकड़ों के लिहाज से देखना ज्यादा जरूरी है। दिल्ली और पंजाब के बीच दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जाने वाले मुकाबले में कई उपलब्धियां देखने को मिल सकती है। दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों के पास व्यक्तिगत उपलब्धियां हासिल करने का शानदार मौका है।
वैसे आपको बता दें कि दोनों ही टीमें अब तक एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं जीत सकी हैं। इस बार दोनों टीमों की कोशिश खिताब जीतने की रहेगी। युवा श्रेयस अय्यर के नेतृत्व में दिल्ली धमाकेदार प्रदर्शन को तैयार है जबकि केएल राहुल अपनी नई सोच से टीम का भाग्य बदलने की कोशिश करेंगे। बहरहाल, इन सभी के बीच यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल के पास बड़ा इतिहास रचने का मौका है। वह ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे विदेशी बल्लेबाज बन जाएंगे।
# दरअसल, क्रिस गेल आईपीएल में 45000 रन पूरे करने से केवल 16 रन दूर हैं। बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज ने आईपीएल में अब तक 125 मैचों में 4484 रन बनाए हैं। अगर वह दिल्ली के खिलाफ 16 रन पूरे कर लेंगे, तो आईपीएल में डेविड वॉर्नर के बाद 4500 रन का आंकड़ा पार करने वाले दूसरे विदेशी बल्लेबाज बन जाएंगे। वैसे, गेल आईपीएल में 4500 रन का आंकड़ा पार करने वाले ऑवरऑल छठे बल्लेबाज बनेंगे। उनसे पहले विराट कोहली, सुरेश रैना, रोहित शर्मा, डेविड वॉर्नर और शिखर धवन यह कमाल कर चुके हैं।
# वहीं दिल्ली कैपिटल्स के अमित मिश्रा को पंजाब के तीन बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाने की जरूरत है। अगर वह ऐसा कर लेते हैं, तो दिल्ली फ्रेंचाइजी के लिए 100 विकेट पूरे कर लेंगे। वह दिल्ली के लिए 100 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन जाएंगे।
# दिल्ली कैपिटल्स के रिषभ पंत को तूफानी पारी खेलने की जरूरत है। वह आईपीएल में छक्के का शतक पूरा करने से 6 शॉट पीछे हैं। अब तक रिषभ पंत ने आईपीएल में 94 छक्के जमाए हैं। अगर वह पहले मैच में छक्के की बरसात करेंगे, तो इस उपलब्धि को हासिल कर सकते हैं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।