भारत और पाकिस्तान के बीच वैसे तो किसी भी चीज की तुलना सही नहीं लगती क्योंकि पाकिस्तान हर मामले में काफी पीछे नजर आता है। लेकिन क्रिकेट में कई बार वे भारत से, भारतीय टीम से और बीसीसीआई से अपनी तुलना करते आए हैं। यही नहीं, दुनिया जिस टूर्नामेंट को विश्व कप के बाद सबसे खास टूर्नामेंट करार देता है, उस आईपीएल से भी पाकिस्तानियों ने तुलना शुरू कर दी। उनकी तुलना का जरिया है पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल)। हाल ही में दोनों टूर्नामेंट का समापन हुआ है। आइए जान लेते हैं कि आखिर दोनों लीग की विजेता टीमों को क्या इनामी राशि (कैश प्राइज) मिला है।
यूएई में खेले गए आईपीएल 2020 के फाइनल में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से मात देकर लगातार दूसरी बार व इतिहास में पांचवीं बार खिताब अपने नाम किया। वहीं पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल 2020) में कराची किंग्स ने लाहौर कलंदर्स को 5 विकेट से शिकस्त देकर पहली बार पीएसएल का खिताब अपने नाम करने में सफलता हासिल की।
पाकिस्तान सुपर लीग का खिताब जीतने वाली कराची किंग्स टीम को 5 लाख अमेरिकी डॉलर (तकरीबन 3.72 करोड़ रुपये) की इनामी राशि मिली। जबकि दूसरे नंबर पर रहने वाली लाहौर कलंदर्स को 2 लाख अमेरिकी डॉलर (तकरीबन 1.5 करोड़ रुपये) की इनामी राशि मिली। पाकिस्तान सुपर लीग 2020 सीजन की पूरी इनामी राशि की बात करें तो ये 10 लाख अमेरिकी डॉलर थी यानी तकरीबन 7.42 करोड़ रुपये।
अगर बात करें आईपीएल 2020 की इनामी राशि की तो पाकिस्तान सुपर लीग इसके सामने कहीं नहीं ठहरती। एक तरफ जहां पीएसएल की चैंपियन टीम कराची किंग्स को 3.72 करोड़ रुपये मिले, वहीं आईपीएल 2020 चैंपियन मुंबई इंडियंस को 20 करोड़ रुपये मिले। जबकि बात करें फाइनल में हारकर दूसरे नंबर पर रहने वाली दिल्ली कैपिटल्स की तो उनको 12.5 करोड़ रुपये की राशि मिली। उन्हें पीएसएल की रनर-अप टीम लाहौर कलंदर्स से 11 करोड़ ज्यादा मिले।
एक तरफ जहां पाकिस्तान सुपर लीग में इनामी राशि सिर्फ विजेता और रनर-अप टीम को मिली। वहीं उसकी तुलना में आईपीएल यहां भी काफी आगे रहा, क्योंकि आईपीएल में ना सिर्फ टॉप-2 टीमों को भारी-भरकम रकम मिली बल्कि प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को भी 8.75 करोड़-8.75 करोड़ रुपये मिले। इसका मतलब ये हुआ कि आईपीएल में तीसरे व चौथे नंबर पर मौजूद टीमों को 17.5 करोड़ रुपये मिले जो कि पाकिस्तान सुपर लीग की पूरी इनामी राशि से भी 10 करोड़ रुपये ज्यादा है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।