36 वर्षीय दिनेश कार्तिक ने उड़ाई मुस्तफिजुर रहमान की धूल, एक ओवर में जड़े 4 चौके 2 छक्के[VIDEO]

Dinesh Karthik  34 balls 66 runs knock: दिनेश कार्तिक ने शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ धमाकेदार अर्धशतकीय पारी खेलकर टी20 विश्व कप 2022 के लिए टीम इंडिया में बतौर फिनिशर दावेदारी पेश कर दी है। 

Dinesh-Karthik-IPL-2022
दिनेश कार्तिक ( साभार IPL) 
मुख्य बातें
  • दिनेश कार्तिक ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेली 34 गेंद में नाबाद 66 रन की पारी
  • 92 रन पर 5 विकेट पर उतरे थे करने बल्लेबाजी, शाहबाद अहमद के साथ की 97 रन की साझेदारी
  • आईपीएल 2022 में बना रहे हैं लगभग 200 के औसत और स्ट्राइक रेट से रन, 6 पारियों में रहे हैं पांच बार नाबाद

मुंबई: उम्र का 36 बसंत पार कर चुके दिनेश कार्तिक आईपीएल 2022 में आरसीबी की ओर से खेलते हुए एक अलग ही रंग-ढंग में नजर आ रहे हैं। निचले क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए डीके ने रनों का अंबार लगा दिया है। वो ऐसे ताबड़तोड़ अंदाज में चौके-छक्के उड़ा रहे हैं कि उन्हें कोई रोकने वाला ही नजर नहीं आ रहा। जिस गेंदबाज का उनसे सामना हो रहा है वो उसके आंकड़े बिगाड़ रहे हैं। 

ऐसा ही शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच खेले गए मुकाबले में हुआ। दिनेश कार्तिक ने दिल्ली की गेंदबाजी की धज्जियां उड़ाते हुए 34 गेंद में नाबाद 66 रन जड़ दिए। इस पारी के दौरान 194.11 के स्ट्राइर रेट से बल्लेबाजी की और 5 चौके और 5 छक्के जड़े। उनकी धमाकेदार पारी और शहबाज अहमद के साथ छठे विकेट के लिए 52 गेंद में 97 रन की साझेदारी की बदौलत 20 ओवर में 5 विकेट पर 189 रन का स्कोर खड़ा करने में अहम योगदान दिया। जब वो बल्लेबाजी करने उतरे थे उस वक्त आरसीबी का स्कोर 11.2 ओवर में 92 रन पर 5 विकेट था। 

मुस्तफिजुर के ओवर में जड़े 28 रन 
पारी के 18वें ओवर में दिनेश कार्तिक के रौद्र रूप का सामना बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को करना पड़ा। कार्तिक ने इस दिग्गज गेंदबाद के ओवर में 4 चौके और 2 छक्के की मदद से कुल 28 रन जड़ दिए। इस ओवर की शुरुआत डीके ने लगातार तीन चौकों के साथ की इसके बाद चौथी और पांचवीं गेंद पर उन्होंने 2 छक्के जड़ दिए। इसके बाद ओवर का अंत शानदार चौके के साथ किया और अपना अर्धशतक 26 गेंद में पूरा कर लिया।

ऐसा रहा है आईपीएल 2022 में कार्तिक का प्रदर्शन
दिनेश कार्तिक ने आरसीबी के लिए इस सीजन में 32*, 14*, 44*, 7*, 34 और 66* रन की पारी खेली है। उन्होंने 6 पारियों में 5 बार नाबाद रहते हुए कुल 197 रन 197 की औसत और 200 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। वो टूर्नामेंट में अबतक 18 चौके और 14 छक्के जड़ चुके हैं और अपनी इच्छा के अनुरूप गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचा रहे हैं। 

ठोका टी20 विश्व कप 2022 के लिए मजबूत दावा
साल 2004 में एमएस धोनी से पहले अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने वाले दिनेश कार्तिक ने अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में बतौर फिनिशर अपना मजबूत दावा पेश किया है। कार्तिक ने अपने धमाकेदार प्रदर्शन के बल पर वेंकटेश अय्यर सहित अन्य युवा खिलाड़ियों के सामने कठिन चुनौती पेश कर दी है। पूरे आईपीएल में निचले क्रम पर डीके के अलावा और कोई बल्लेबाज फिनिश करता नजर नहीं आ रहा है।     


 

Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर