अबुधाबी: कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के कप्तान इयोन मॉर्गन को बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के फैसले पर बड़ा अफसोस है। यह बयान हैरानीभरा नहीं है क्योंकि उनकी टीम को अबुधाबी में विराट कोहली के नेतृत्व वाली आरसीबी के हाथों 8 विकेट की करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। केकेआर ने 20 ओवर में 84 रन बनाए। यह आईपीएल 2020 में उसका सबसे कम स्कोर है और आईपीएल इतिहास में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर खेलने के बाद भी सबसे छोटा स्कोर है।
कोलकाता के लिए स्थिति इतनी खराब थी कि एक समय 2.2 ओवर में उसका स्कोर 3/3 था। मजेदार बात यह है कि ये तीनो विकेट तब गिरे जब टीम का कुल स्कोर 3 रन था। यहां से इयोन मॉर्गन की टीम के लिए कुछ भी सही नहीं हुआ और मैच के बाद केकेआर के कप्तान ने अपने ही फैसले पर पछतावा जाहिर कर दिया।
इयोन मॉर्गन ने मैच के बाद कहा, 'मेरे ख्याल से पूरी शुरूआत बल्लेबाजी से हुई। चार या पांच विकेट जल्दी गिरने से हम निराश हो गए थे। आरसीबी ने अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन हमें दमदार जवाब देना चाहिए था। ओस को देखते हुए हमें पहले गेंदबाजी का फैसला लेना था।' 10 मैचों में 5 जीत के साथ केकेआर की टीम अंक तालिका में चौथे स्थान पर है, लेकिन प्लेऑफ में उसके पहुंचने के अवसर मुश्किल होते जा रहे हैं। दो बार की चैंपियन केकेआर से पंजाब और राजस्थान केवल दो अंक पीछे हैं।
कोलकाता नाइटराइडर्स ने ओपनर्स के रूप में राहुल त्रिपाठी और शुभमन गिल की भारतीय जोड़ी पर एक बार फिर भरोसा जताया। तीसरे नंबर पर फॉर्म की तलाश में जुटे नितिश राणा को भी मौका दिया गया। चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ 81 रन की पारी खेलने के बाद त्रिपाठी प्रभावित करने में नाकाम रहे हैं, लेकिन मॉर्गन का मानना है कि भारतीय बल्लेबाज पर भरोसा जताना जरूरी है क्योंकि उनमें टीम को आगे ले जाने की क्षमता है।
मॉर्गन ने कहा, 'टॉप-3 में हम अपने सिलेक्शन के साथ निरंतर रहे हैं। हमारा मानना है कि ये वो हैं, जो टीम को आगे लेकर जाएंगे। इन्होंने क्षमता दर्शायी है। इसलिए भारतीय बल्लेबाजों का समर्थन करना जरूरी है।' 2012 के बाद यह पहला मौका था जब कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम आंद्रे रसेल और सुनील नरेन दोनों की गैरमौजूदगी में मैदान पर उतरी थी। विश्व कप विजेता कप्तान ने कहा कि इससे भी टीम को जोरदार झटका लगा है। उन्होंने कहा कि वेस्टइंडीज के दो ऑलराउंडर्स की प्लेइंग इलेवन में कमी से बड़ा अंतर पैदा हुआ।
Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।