मुंबई: कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान इयोन मोर्गन रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद पर मिली 10 रन की जीत से काफी संतुष्ट हैं। आईपीएल 2021 के तीसरे मैच में केकेआर ने एसआरएच को 10 रन से मात दी। 188 रन के लक्ष्य का डिफेंस करने उतरी केकेआर ने एसआरएच को निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 177 रन ही बनाने दिए और दो अंक हासिल किए। यह केकेआर की 100वीं आईपीएल जीत रही।
इसी के साथ केकेआर आईपीएल इतिहास में 100 या ज्यादा जीत दर्ज करने वाली तीसरी टीम बनी। इससे पहले मुंबई इंडियंस (120) और चेन्नई सुपरकिंग्स (106) की यह उपलब्धि हासिल कर पाए हैं। मैच के बाद केकेआर के कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा, 'टूर्नामेंट की शुरूआत का तरीका बहुत अच्छा रहा। टूर्नामेंट से पहले जो कैंप आयोजित कराया गया, उससे खिलाड़ी एक-दूसरे के साथ आपस में घुले-मिले। मुझे शुरूआत से भरोसा नहीं था कि ये लोग किस तरह का प्रदर्शन करेंगे।'
केकेआर के कप्तान ने आगे कहा, 'जिस तरह बल्लेबाजों ने प्रदर्शन किया, वह शानदार था। टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज। नितिश और त्रिपाठी ने शानदार प्रदर्शन किया और मिडिल ऑर्डर के लिए मैच तैयार कर लिया। गेंदबाजी में हम इससे बेहतर शुरूआत की अपेक्षा नहीं कर सकते।' केकेआर के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने 35 रन देकर दो विकेट चटकाए जबकि शाकिब अल हसन, पैट कमिंस और आंद्रे रसेल को एक-एक सफलता मिली।
आंद्रे रसेल ने आखिरी ओवर में 21 रन की रक्षा करके इयोन मोर्गन की केकेआर को जीत दिलाई। इस मुकाबले में अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने केवल एक ओवर किया। मोर्गन ने कहा, 'आईपीएल में प्रमुख बात नतीजे की होती है। लड़के खरीदे जाते हैं ताकि वो समझे कि हम करना क्या चाहते हैं। भज्जी ने पहले ओवर में शुरूआत की और फिर गेंदबाजी नहीं की। मगर उनका अनुभव काम आया जब उन्होंने बिना बेरुखी दिखाए सभी युवाओं की मदद की। इस तरह की शुरूआत करके वाकई अच्छा लग रहा है। हम अपने स्कोर से बहुत खुश थे। हमें लगा कि अगर आधी भी गेंदबाजी अच्छी होती तो हम कबके जीत चुके होते।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।