नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और मौजूदा दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। धोनी ने साल 2014 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी। इसके बाद से वो टीम इंडिया के लिए टी-20 और वनडे क्रिकेट खेल रहे हैं। धोनी ने साल 2017 की शुरुआत में सीमित ओवरों की टीम की कप्तानी भी छोड़ दी थी और नए कप्तान को विश्व कप 2019 के लिए अपनी टीम तैयार करने का मौका देना चाहते थे। ऐसे में विराट ने टीम इंडिया की कमान संभाली और टीम को सफलता के नए शिखर पर पहुंचाया। इस राह में विराट को विकेट के पीछे से धोनी का भी साथ मिला।
मौजूदा विश्व कप में धोनी अपने बल्ले का धमाल नहीं दिखा सके ऐसे में पहले सी ही इस बात के कयास लगाए जाने लगे थे कि विश्व कप 2019 में टीम इंडिया के सफर के साथ ही धोनी के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का भी अंत हो जाएगा। इस बात के संकेत पुष्टि धोनी के हर मैच में अलग-अलग के स्टिकर के बल्ले से खेलकर पूरे करियर के दौरान सपोर्ट करने वाली स्पोर्ट्स गुड्स निर्माता कंपनियों को धन्यवाद देने के तरीके से भी हो गई थी।
धोनी भारतीय क्रिकेट टीम इतिहास के सबसे दिग्गज खिलाड़ियों में शुमार हैं। वह एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो कभी बल्ले से तो कभी विकेट कींपिंग से तो कभी मैदान पर अपने सूझ-बूझ भरे फैसलों से विरोधी टीम को चित कर चुके हैं। उन्हें क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल और चपल कप्तानों की सूची में शामिल किया जाता है। वो क्रिकेट में एकलौते खिलाड़ी हैं जिन्होंने आईसीसी के तीनों बड़े खिताब( टी-20 विश्व कप, वनडे विश्व कप, चैंपियंस ट्रॉफी) बतौर कप्तान अपने नाम किए हैं।
धोनी उन दिग्गजों में से एक हैं जिन्होंने करियर की शुरुआत में अपनी एक ताबड़तौड़ बल्लेबाजी के दम पर बनाई। इसके बाद समय के साथ उनकी बल्लेबाजी का अंदाज बदलता चला गया लेकिन उनके करियर की कुछ ऐसी पारियां हैं जो क्रिकेट फैंस के दिलो-दिमाग पर हमेशा ताजा रहेंगी। आज हम आपको धोनी की कुछ ऐसी ही जबरदस्त और यादगार पारियों के बारे में बताने व दिखाने जा रहे हैं, जिन्हें आप बार-बार देखना चाहेंगे।
Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।