नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का एक्शन 19 सितंबर को शुरू होने जा रहा है। दिग्गज खिलाड़ी प्रत्येक दिन क्रिकेट की दुनिया में आगामी प्रतिभाओं की बातें कर रहे हैं। इसी कड़ी में टीम इंडिया के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने वेस्टइंडीज के युवा बल्लेबाज निकोलस पूरन की जमकर तारीफ की है, जिनके पास सभी तरह के शॉट मौजूद हैं। वैसे तो एबी डिविलियर्स को सभी दिशाओं में शॉट जमाने के लिए जाना जाता है, लेकिन गंभीर का मानना है कि युवा पूरन में समान क्षमता है।
केकेआर के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर ने तो यह भी इच्छा जताई है कि वह निकोलस पूरन को आईपीएल 2020 के युवा स्टार खिलाड़ी के रूप में खेलते देखें। गंभीर ने बाएं हाथ के बल्लेबाज के बारे में अपने विचार व्यक्त किए हैं, जिन्होंने हाल ही में संपन्न कैरेबियाई प्रीमियर लीग में दमदार प्रदर्शन किया। पूर्व भारतीय बल्लेबाज का मानना है कि दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स के समान ही कैरेबियाई खिलाड़ी भी ऑलराउंडर हैं।
गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत करते हुए कहा, 'मेरे लिए निकोलस पूरन युवा खिलाड़ी हैं, जिन्हें इस आईपीएल में खेलते हुए देखना पसंद करूंगा। हम 360 डिग्री खिलाड़ी को लेकर एबी डिविलियर्स के बारे में बात करते हैं। मगर निकोलस पूरन के पास सभी तरह के शॉट हैं। वह रिवर्स स्वीप खेल सकते हैं, आम स्वीप और सभी बड़े शॉट जमाने में क्षमतावान हैं।'
गंभीर ने कहा कि यह देखना रोचक होगा कि अनिल कुंबले किस तरह उनकी प्रतिभा का सदुपयोग करते हैं। गंभीर ने कहा कि कुंबले जैसा काबिल कोच टीम के लिए बहुत कुछ कर सकता है। गंभीर ने कहा, 'पूरन जैसा खिलाड़ी अनिल कुंबले की कोचिंग में खेलेगा। मुझे पूरा विश्वास है कि अनिल कुंबले उनका सर्वश्रेष्ठ निकालने के लिए सबसे काबिल व्यक्ति हैं। एक शानदार कोच, जो मुंबई इंडियंस को खिताब दिला चुके हैं, मैं देखना चाहूंगा कि इस बार वो पंजाब के साथ क्या करने वाले हैं।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।