दो नई टीमों का आईपीएल में आगाज हो चुका है। सोमवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दोनों नई टीमों- लखनऊ और गुजरात की भिड़ंत हुई। इस मैच में गुजरात टाइटंस ने 5 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज करते हुए आईपीएल सफर की शानदार शुरुआत की। मैच के बाद गुजरात की विजयी टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने क्या कुछ कहा आइए जानते हैं।
आईपीएल की नई टीम गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मिली जीत के बाद बताया कि वो इस बार किस मानसिकता व आइडिया के साथ टूर्नामेंट खेलने उतरे हैं। उनके मुताबिक वो बल्लेबाजी में अधिक जिम्मेदारी से खेलना चहते हैं। आईसीसी टी20 विश्व कप के बाद पहली बार प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेल रहे हार्दिक ने लखनऊ के खिलाफ इस मैच में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी की और 28 गेंद में 33 रन की अहम पारी खेली। वहीं, गेंदबाजी में बिना किसी सफलता के अपने चार ओवर का कोटा भी पूरा किया।
इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 158 रन बनाये लेकिन गुजरात ने दो गेंद शेष रहते इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। पांड्या ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में चौथे क्रम पर बल्लेबाजी के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘मैं बतौर बल्लेबाज अधिक जिम्मेदारी लेना चाहता हूं। हमारी इस जीत में टीम के हर सदस्य ने अपनी भूमिका निभाई।’’
ये भी पढ़िएः 22 साल के आयूष बदोनी ने अपने पहले ही आईपीएल मैच में ढाया कहर
इसके अलावा कप्तान हार्दिक पांड्या ने 'मैन ऑफ द मैच' मोहम्मद शमी की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘जब विकेट से आपको थोड़ी मदद मिलती है, तो शमी वास्तव में खतरनाक हो जाते है। उन्होंने हमें शानदार शुरुआत दिलाई।’’ मोहम्मद शमी ने मैच में 25 रन देते हुए 3 विकेट झटके।
Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।