GT vs RR: राजस्थान के खिलाफ खिताबी मुकाबले में हार्दिक पांड्या पूरा करेंगे 'स्पेशल शतक'

हार्दिक पांड्या आईपीएल के खिताबी मुकाबले में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ जैसे ही बल्लेबाजी करने उतरेंगे वैसे ही वो एक शतक पूरा कर लेंगे। 

Hardikpandya
हार्दिक पांड्या( साभार IPL) 
मुख्य बातें
  • आईपीएल में राजस्थान के खिलाफ खिताबी मुकाबले में 100वीं बार बल्लेबाजी करने उतरेंगे हार्दिक पांड्या
  • आईपीएल में 2 हजार रन बनाने से 71 रन हैं दूरे
  • पूरा कर सकते हैं विकेटों का अर्धशतक

अहमदाबाद: गुजरात टाइटन्स( Gujarat Titans) की टीम ने हार्दिक पांड्या(Hardik Pandya) की कप्तानी में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए डेब्यू सीजन में ही फाइनल में प्रवेश कर लिया। रविवार 29 मई को गुजरात और राजस्थान के बीच खिताबी भिड़ंत होने जा रही है। इस मुकाबले में गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या एक स्पेशल शतक भी पूरा करने जा रहे हैं।

खेलने उतरेंगे आईपीएल में 100वीं पारी
आईपीएल में अबतक खेले 106 मैच की 99 पारियों में 35 बार नाबाद रहते हुए हार्दिक ने 30.14 के औसत और 148.38 के स्ट्राइक रेट के साथ कुल 1929 रन बना चुके हैं। ऐसे में रविवार को राजस्थान के खिलाफ आईपीएल 2022 के फाइनल में अगर हार्दिक को बल्लेबाजी करने का मौका मिला तो वो 100वीं बार लीग में बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरेंगे और इसके साथ ही एक स्पेशल शतक पूरा कर लेंगे।

बन सकते हैं आईपीएल में दो हजारी
शानदार फॉर्म में चल रहे हार्दिक पांड्या को आईपीएल में दो हजार रन पूरे करने से लिए 71 रन और बनाने होंगे। इसी दौरान वो सीजन में अपने 500 रन भी पूरे कर लेंगे। मौजूदा आईपीएल में हार्दिक 14 मैच में 45.30 के शानदार औसत और 132.84 के स्ट्राइक रेट से 453 रन बना लिए हैं। आईपीएल 2022 में 5 सौ रन के आंकड़े को पार करने के लिए उन्हें 47 रन और बनाने होंगे। अगर वो ऐसा करने में कामयाब होते हैं तो सीजन में ऐसा करने वाले जोस बटलर(824), केएल राहुल(616) और क्विंटन डिकॉक(508) के बाद चौथे खिलाड़ी होंगे। 

विकेटों के अर्धशतक से 3 कदम दूर
मौजूदा सीजन में हार्दिक ने सीमित गेंदबाजी की है लेकिन वो 5 विकेट लेने में सफल हुए हैं और अपने आईपीएल विकेटों की संख्या को 47 तक पहुंचाया है। अगर खिताबी भिड़ंत में हार्दिक गेंदबाजी के साथ 3 विकेट झटकते हैं तो वो विकेटों का अर्धशतक भी पूरा करके दोहरी उपलब्धि हासिल कर लेंगे। 
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर