दुबई: आईपीएल 2020 में गुरुवार(22 अक्टूबर) को राजस्थान रॉयल्स और हैदराबाद के बीच हुई भिड़ंत में बाजी हैदराबाद के हाथ लगी। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 155 रन बना सकी। राजस्थान का कोई बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर सका। इसके बाद जीत के लिए 155 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद को जोफ्रा आर्चर ने दो शुरुआती झटके डेविड वॉर्नर(4) और जॉनी बेयर्स्टो(10) के रूप में दिए लेकिन इसके बाद मनीष पांडे और विजय शंकर ने तीसरे विकेट के लिए 140 रन की शानदार साझेदारी करके टीम को 8 विकेट से जीत दिला दी। मनीष पांडे ने 47 गेंद में नाबाद 83 और विजय शंकर ने 51 गेंद में 52 रन की पारी खेली।
ये राजस्थान रॉयल्स की 11वें मैच में सातवीं हार और सनराइजर्स हैदराबाद की 10वें मैच में चौथी जीत थी। इस मैच के बाद ऐसा है प्वाइंट्स टेबल का हाल।
1. केएल राहुल (किंग्स इलेवन पंजाब) - 10 मैच में 540 रन (ऑरेंज कैप)
2. शिखर धवन (दिल्ली कैपिटल्स) - 10 मैच में 465 रन
3. मयंक अग्रवाल (किंग्स इलेवन पंजाब) 10 मैचों में 398रन
4. फॉफ डुप्लेसी (चेन्नई सुपर किंग्स) - 10 मैच में 375 रन
5. विराट कोहली (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) - 10 मैच में 365 रन
1. कगिसो रबाडा (दिल्ली कैपिटल्स) 10 मैच में 21 विकेट (पर्पल कैप)
2. मोहम्मद शमी(पंजाब) 10 मैच में 16 विकेट
3. जोफ्रा आर्चर( राजस्थान) 11 मैच में 15 विकेट
4. युजवेंद्र चहल (बैंगलोर) 10 मैच में 15 विकेट
5. जसप्रीत बुमराह( मुंबई इंडियन्स) 09 मैच में 15 विकेट
Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।