इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 में शनिवार को खेले गए दो मुकाबलों में एमएस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स और स्टीव स्मिथ के नेतृत्व वाली राजस्थान रॉयल्स ने बड़ी जीत दर्ज की। चेन्नई ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 8 विकेट से हराया। बैंगलोर ने चेन्नई को जीत के लिए 146 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे खिताब की दौड़ से बाहर हो चुकी 'धोनी ब्रिगेड' ने 18.4 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। चेन्नई के लिए ऋतुराज गायकवाड़ ने 51 गेंदों पर चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 65 रन बनाए और अपनी टीम को जिताकर लौटे। लगातार तीन हार के बाद चेन्नई ने यह जीत अपने नाम की है। हालांकि, अंक तालिका में अब भी वह सबसे निचले स्थान पर है।
वहीं, राजस्थान ने भी मुंबई को 8 विकेट से मात दी। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान के सामने 196 रन का लक्ष्य दिया था। राजस्थान की शुरुआत अच्छी नहीं रही लेकिन ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (60 गेंदों में नाबाद 107) के तूफानी शतक और संजू सैसमन की (31 गेंदों में नाबाद 54) की बेहदतरीन अर्धशतकीय पारी के दम पर टीम मैच जीतने में सफल रही। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 152 रन की अटूट साझेदारी की। राजस्थान की यह टूर्नामेंट में 11 मैचों में पांचवीं जीत है और उसकी प्लेऑफ की उम्मीदें कायम हैं। राजस्थान अंक तालिका में फिलहाल छठे स्थान पर है। आइए जानते हैं अब कैसा है प्वाइंट्स टेबल का हाल।
ऑरेंज कैप (अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज)
1. केएल राहुल (किंग्स इलेवन पंजाब) - 11 मैच में 567 रन (ऑरेंज कैप)
2. शिखर धवन (दिल्ली कैपिटल्स) - 11 मैच में 471 रन
3. विराट कोहली (रॉयल चैलैंजर्स बैंगलोर) 11 मैच में 415 रन
4. फॉफ डुप्लेसी (चेन्नई सुपर किंग्स) - 12 मैच में 401 रन
5. मयंक अग्रवाल (किंग्स इलेवन पंजाब) 10 मैचों में 398 रन
पर्पल कैप (अब तक सबसे अधिक विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज)
1. कगिसो रबाडा (दिल्ली कैपिटल्स) 11 मैच में 23 विकेट (पर्पल कैप)
2. जोफ्रा आर्चर( राजस्थान) 12 मैच में 17 विकेट
3. जसप्रीत बुमराह( मुंबई इंडियंस) 11 मैच में 17 विकेट
4. मोहम्मद शमी (किंग्स इलेवन पंजाब) 11 मैच में 17 विकेट
5. युजवेंद्र चहल (रॉयल चैलैंजर्स बैंगलोर) 11 मैच में 16 विकेट
Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।