कोरोना महामारी, आईपीएल 2020 का अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होना, इसके बाद टी20 विश्व कप का रद्द होना..और फिर से आईपीएल 2020 के लिए रास्ते खुल गए। बस फर्क ये रहा कि 19 सितंबर को शुरू होने वाला टूर्नामेंट पहली बार सर्दियों तक खिंचेगा और इस बार आयोजन भारत में नहीं बल्कि यूएई में होगा। शनिवार को पहला मैच खेला जाएगा, जहां चार बार की डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) की टक्कर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से होगी।
इस पहले मुकाबले में क्या कुछ देखने को मिलेगा, मुकाबला कहां खेला जाएगा, भारतीय समय के मुताबिक मैच कितने बजे शुरू होगा और ये मैच आप कब व कहां देख सकेंगे। आइए जानते हैं ये सब कुछ।
मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाने वाला पहला आईपीएल मैच शनिवार (19 सितंबर) को खेला जाएगा।
मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2020 का पहला मुकाबला यूएई के अबु धाबी (Abu Dhabi) में खेला जाएगा।
मुंबई इंडियंस-चेन्नई सुपर किंग्स मैच को भारतीय समय के मुताबिक शाम 7.30 बजे से देखा जा सकेगा। भारत और यूएई के समय में आधे घंटे का फर्क है। यूएई के समयनुसार ये मैच शाम 8 बजे शुरू होगा।
मुंबई और चेन्नई मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के सभी चैनलों पर देखा जा सकेगा। मैच को अंग्रेजी व हिंदी कमेंट्री के साथ देखा जा सकेगा। आईपीएल 2020 के ऑनलाइन अपडेट्स और तमाम खबरों के लिए आप हमारे आईपीएल पेज - IPL 2020 - पर जा सकते हैं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।