दुबई: आईपीएल 2020 के तीसरे दिन विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच भिड़ंत होने जा रही है। टीम इंडिया के कप्तान के रूप में सफलता की नई इबारत लिखने वाले विराट कोहली अब तक अपनी टीम को आईपीएल का एक भी खिताब नहीं दिला सके हैं। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम चार साल बाद अपना दूसरा खिताब डेविड वॉर्नर की कप्तानी में अपने नाम करने उतरेगी।
दोनों टीमों के बीच अबतक कुल 15 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से 8 में हैदराबाद और 6 में बेंगलोर विजयी रही है। जबकि एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला। भारत में जब ये टूर्नामेंट खेला गया तब अपने-अपने घर में दोनों टीमें शेर रही हैं। हैदराबाद ने अपने घर पर 7 मैच खेले जिसमें 6 में जीत हासिल की जबकि एक में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। वहीं चिन्नास्वामी स्टेडियम में 8 में से 5 मुकाबले मेजबान आरसीबी ने जीते जबकि 2 हैदराबाज के नाम रहे जबकि एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। लेकिन दुबई में दोनों टीमों को होम ए़डवांटेज नहीं मिलेगा ऐसे में दोनों टीमों के बीच कड़े मुकाबले की उम्मीद है। पिछले सीजन दोनों के बीच दो मैच हुए जिसमें दोनों ही एक-एक मुकाबला अपने नाम करने में सफल रही थीं।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
सनराइजर्स हैदराबाद
डेविड वार्नर (कप्तान), अभिषेक शर्मा, बासिल थम्पी भुवनेश्वर कुमार, बिली स्टैनलेक, जॉनी बेयर्स्टो(विकेटकीपर) केन विलियम्सन, मनीष पांडे मोहम्मद नबी, राशिद खान, संदीप शर्मा, शाहबाज नदीम, श्रीवत्स गोस्वामी, सिद्दार्थ कौल, खलील अहमद, टी नटराजन, विजय शंकर, रिद्धिमान साहा, विराट सिंह, प्रियम गर्ग, मिचेल मार्श, संदीप बवनका, फैबियान एलन, अब्दुल समद, संजय यादव।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, देवदत्त पडिक्कल, गुरकीरत मान, मोईन अली, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), पवन नेगी, शिवम दुबे, उमेश यादव, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल एरोन फिंच, क्रिस मॉरिस, जोशुआ फिलिप, पवन देशपांडे, डेल स्टेन, शाहबाज अहमद, इसरू उदाना, एडम जांपा।
Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।