शारजाह: आईपीएल 2020 में रविवार को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच होगी। राजस्थान रॉयल्स ने इसी मैदान पर खेले गए पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 16 रन के अंतर से मात दी थी। वहीं किंग्स इलेवन पंजाब ने विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी को 97 रन की करारी मात दी थी। ऐसे में सबसे छोटे मैदान पर दो ऐसी टीमों के बीच मुकाबला होने जा रहा है जिसके खिलाड़ी शानदार फॉर्म में हैं।
दोनों टीमों के बीच ऐसी रही है जंग
राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच अबतक कुल 19 मैच खेले गए हैं जिसमें से 10 में राजस्थान और 9 में किंग्स इलेवन पंजाब विजयी रही है। पंजाब के खिलाफ राजस्थान की टीम घर की शेर साबित हुई है। सवाई मान सिंह स्टेडियम में दोनों के बीच 6 मैच खेले गए हैं जिसमें से 5 में राजस्थान विजयी रही है। वहीं अन्य वेन्यू पर खेले गए 14 मैच में से 9 में पंजाब को जीत मिली है।
शारजाह में राजस्थान और चेन्नई के बीच खेले गए मैच में कुल 33 छक्के लगे थे। 17 छक्के राजस्थान और 16 छक्के चेन्नई के खिलाड़ियों ने जड़े थे। वहीं पंजाब के खिलाड़ी भी लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में शारजाह में मौजूदा सीजन के खेले जाने वाले दूसरे मैच में एक बार फिर चौकों छक्कों की बारिश देखने को मिल सकती है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।