IPL 2020 Points table: राजस्थान को हराकर दिल्ली फिर से टॉप पर पहुंचा, अब ऐसी है अंक तालिका

IPL 2020 Points table, Orange and Purple cap: आईपीएल में शुक्रवार को दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को मात देकर शीर्ष स्थान पर अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है।

SRH beat KXIP
DC beat RR (Delhi Capitals)  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • आईपीएल 2020 की अंक तालिका
  • दिल्ली कैपिटल्स की राजस्थान रॉयल्स पर शानदार जीत
  • राजस्थान रॉयल्स लगातार चौथा मैच हारा

शुक्रवार रात आईपीएल 2020 में दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को मात देकर अंक तालिका में अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है और वे फिर से टॉप पर आ गए हैं। मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने 184 रनों का स्कोर खड़ा किया लेकिन राजस्थान रॉयल्स इसे अंतिम ओवर तक खींच ले गया लेकिन अपनी लगातार चौथी हार को टालने में सफल नहीं रह सका। राजस्थान अब भी सातवें पायदान पर है।

IPL 2020 की ताजा अंक तालिका (दिल्ली-राजस्थान मैच के बाद)

दिल्ली - 6 मैच, 5 जीते, 2 हारे, 10 अंक

मुंबई - 5 मैच, 4 जीते, 1 हारे, 8 अंक

हैदराबाद - 6 मैच, 3 जीते, 3 हारे, 6 अंक

केकेआर - 5 मैच, 3 जीते, 2 हारे, 6 अंक

बैंगलोर - 5 मैच, 3 जीते, 2 हारे, 6 अंक

चेन्नई - 6 मैच, 2 जीते, 4 हारे, 4 अंक

राजस्थान - 6 मैच, 2 जीते, 4 हारे, 4 अंक

पंजाब - 6 मैच, 1 जीता, 5 हारे, 2 अंक

ओरेंज कैप (अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज)

1. केएल राहुल (किंग्स इलेवन पंजाब) -    6 मैच में 313 रन (ऑरेंज कैप)

2. फॉफ डुप्लेसी (चेन्नई सुपर किंग्स) -     6 मैच में 299 रन

3. मयंक अग्रवाल (किंग्स इलेवन पंजाब) -     6 मैचों में 281 रन 

4. जॉनी बेयरस्टो (सनराइजर्स हैदराबाद) - 6 मैचों में 241 रन

5. डेविड वॉर्नर (सनराइजर्स हैदराबाद) -   6 मैच में 227 रन

पर्पल कैप (अब तक सबसे अधिक विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज)

1. कगिसो रबाडा (दिल्ली कैपिटल्स) -   6 मैच में 15 विकेट (पर्पल कैप)

2. जसप्रीत बुमराह (मुंबई) -  6 मैच में 11 विकेट

3. ट्रेंट बोल्ट (मुंबई इंडियन्स) -   6 मैच में 10 विकेट

4. जेम्स पैटिंसन (मुंबई) - 6 मैच में 9 विकेट

5. मोहम्मद शमी (किंग्स इलेवन पंजाब) -   6 मैच में 9  विकेट  

Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर