मंगलवार रात शारजाह क्रिकेट ग्राउंड पर राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 16 रन से मात दी और टूर्नामेंट अपना आगाज जीत के साथ किया। वहीं दूसरी ओर धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स की इस बार के टूर्नामेंट में ये पहली हार है, जबकि उन्होंने टूर्नामेंट का पहला मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीता था।
चेन्नई-राजस्थान मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 216 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। जवाब में उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने 6 विकेट गंवाते हुए 20 ओवर में 200 रन बनाए और 16 रनों से मैच गंवा दिया।
1. फॉफ डुप्लेसी (चेन्नई सुपर किंग्स) - 2 मैच में 130 रन (ऑरेंज कैप)
2. मयंक अग्रवाल (पंजाब) - 1 मैच 89 रन
3. संजू सैमसन (राजस्थान) - 1 मैच में 74 रन
4. अंबाती रायुडू (चेन्नई) - 1 मैच 71 रन
5. स्टीव स्मिथ (राजस्थान) - 1 मैच 69 रन
1. सैम कुरन (चेन्नई) - 2 मैच में 4 विकेट (पर्पल कैप)
2. लुंगी एनगिडी (चेन्नई सुपर किंग्स) - 2 मैच में 4 विकेट
3. मोहम्मद शमी( किंग्स इलेवन पंजाब) 1 मैच 3 विकेट
4. युजवेंद्र चहल (बैंगलोर) - 1 मैच में 3 विकेट
5. राहुल तेवतिया (राजस्थान) - 1 मैच में 3 विकेट
Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।