IPL Points Table: आईपीएल 2020 की अंक तालिका में एक बार फिर बड़ा बदलाव देखने को मिला है। जो टीम शुरुआत में लग रहा था कि फ्लॉप हो रही है। जिस टीम ने कभी आईपीएल खिताब नहीं जीता, उनमें से दो टीमें अब अंक तालिका में टॉप-3 में पहुंच चुकी हैं। दिल्ली कैपिटल्स के बाद अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कोलकाता नाइट राइडर्स को सोमवार को करारी मात देकर अंक तालिका में टॉप-3 में अपनी जगह पक्की कर ली।
सोमवार को खेले गए मुकाबले में बैंगलोर ने पहले बैटिंग करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 194 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 112 रन ही बना सका। इसके साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अंक तालिका में पांचवीं जीत के साथ 10 अंक लेकर तीसरे स्थान पर आ गई है।
मुंबई - 7 मैच, 4 जीते, 2 हारे, 10 अंक (रन रेट +1.327)
दिल्ली - 7 मैच, 5 जीते, 2 हारे, 10 अंक (रन रेट +1.038)
बैंगलोर - 7 मैच, 5 जीते, 2 हारे, 10 अंक (रन रेट -0.116)
कोलकाता- 7 मैच, 4 जीते, 3 हारे (रन रेट -0.577)
हैदराबाद - 7 मैच, 3 जीते, 4 हारे, 6 अंक
राजस्थान - 7 मैच, 3 जीते, 4 हारे, 6 अंक
चेन्नई - 7 मैच, 2 जीते, 5 हारे, 4 अंक
पंजाब - 7 मैच, 1 जीता, 6 हारे, 2 अंक
1. केएल राहुल (किंग्स इलेवन पंजाब) - 7 मैच में 387 रन (ऑरेंज कैप)
2. मयंक अग्रवाल (किंग्स इलेवन पंजाब) - 7 मैचों में 337 रन
3. फॉफ डुप्लेसी (चेन्नई सुपर किंग्स) - 7 मैच में 307 रन
4. डेविड वॉर्नर (सनराइजर्स हैदराबाद) - 7 मैच में 275 रन
5.जॉनी बेयरस्टो (सनराइजर्स हैदराबाद) - 7 मैचों में 257 रन
1. कगिसो रबाडा (दिल्ली कैपिटल्स) - 7 मैच में 17 विकेट (पर्पल कैप)
2. ट्रेंट बोल्ट (मुंबई इंडियन्स) - 7 मैच में 11 विकेट
3. जसप्रीत बुमराह (मुंबई) - 7 मैच में 11 विकेट
4. राशिद खान (हैदराबाद) - 7 मैच में 10 विकेट
5. युजवेंद्र चहल (बैंगलोर) - 7 मैच में 10 विकेट
Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।