आईपीएल 2020 का शनिवार को आगाज हो चुका है। मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच पहला मैच खेला गया। इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से करारी मात देकर पिछले साल खेले गए आईपीएल फाइनल का बदला पूरा किया जहां मुंबई ने चेन्नई को 1 रन से हराकर खिताब जीता था।
चेन्नई और मुंबई के बीच अबु धाबी में खेले गए आईपीएल 2020 के पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पहले बैटिंग करते हुए 9 विकेट पर 162 रनों स्कोर खड़ा किया। जवाब में उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 5 विकेट खोकर 19.2 ओवर में इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। चेन्नई की तरफ से 48 गेंदों में 71 रनों की धुआंधार पारी खेलने वाले अंबाती रायुडू को 'मैन ऑफ द मैच' के पुरस्कार से नवाजा गया।
1. अंबाती रायुडू (चेन्नई सुपर किंग्स) - 1 मैच में 71 रन (ओरेंज कैप)
2. फाफ डुप्लेसिस (चेन्नई सुपर किंग्स) - 1 मैच में 58 रन
3. सौरभ तिवारी (मुंबई इंडियंस) - 1 मैच में 42 रन
4. क्विंटन डी कॉक (मुंबई इंडियंस) - 1 मैच में 33 रन
1. लुंगी एनगिडी (चेन्नई सुपर किंग्स) - 1 मैच में 3 विकेट (पर्पल कैप)
2. दीपक चाहर (चेन्नई सुपर किंग्स) - 1 मैच में 2 विकेट
3. रवींद्र जडेजा (चेन्नई सुपर किंग्स) - 1 मैच में 2 विकेट
4. पीयूष चावला (चेन्नई सुपर किंग्स) - 1 मैच में 1 विकेट
5. ट्रेंट बोल्ट (मुंबई इंडियंस) - 1 मैच में 1 विकेट
Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।