IPL 2020 Points table, Orange Cap, Purple Cap: आईपीएल 2020 की अंक तालिका, सर्वाधिक रन व विकेट

IPL 2020 Points Table, IPL Orange Cap, IPL 2020 Purple Cap: शनिवार को आईपीएल 2020 का आगाज हो गया। पहले मैच के बाद क्या है अंक तालिका का हाल, आइए जानते हैं।

IPL 2020
IPL 2020 (BCCI/IPL)  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • आईपीएल 2020 का आगाज, यूएई में शुरू हुआ टूर्नामेंट
  • आईपीएल 2020 की अंक तालिका
  • आईपीएल 2020 में किसने बनाए सर्वाधिक रन (ओरेंज कैप), किसने लिए सर्वाधिक विकेट (पर्पल कैप)

आईपीएल 2020 का शनिवार को आगाज हो चुका है। मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच पहला मैच खेला गया। इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से करारी मात देकर पिछले साल खेले गए आईपीएल फाइनल का बदला पूरा किया जहां मुंबई ने चेन्नई को 1 रन से हराकर खिताब जीता था।

चेन्नई और मुंबई के बीच अबु धाबी में खेले गए आईपीएल 2020 के पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पहले बैटिंग करते हुए 9 विकेट पर 162 रनों स्कोर खड़ा किया। जवाब में उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 5 विकेट खोकर 19.2 ओवर में इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। चेन्नई की तरफ से 48 गेंदों में 71 रनों की धुआंधार पारी खेलने वाले अंबाती रायुडू को 'मैन ऑफ द मैच' के पुरस्कार से नवाजा गया।

पहले मैच के बाद ऐसी दिखती है आईपीएल 2020 की अंक तालिका

IPL 2020 Points Table

ओरेंज कैप (सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी- टॉप 5)

1. अंबाती रायुडू (चेन्नई सुपर किंग्स) - 1 मैच में 71 रन (ओरेंज कैप)

2. फाफ डुप्लेसिस (चेन्नई सुपर किंग्स) - 1 मैच में 58 रन

3. सौरभ तिवारी (मुंबई इंडियंस) - 1 मैच में 42 रन

4. क्विंटन डी कॉक (मुंबई इंडियंस) - 1 मैच में 33 रन

5. सैम कुरन (चेन्नई सुपर किंग्स) - 1 मैच में 18 रन

पर्पल कैप (सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी- टॉप 5) - बेहतर औसत के हिसाब से रैंकिंग

1. लुंगी एनगिडी (चेन्नई सुपर किंग्स) -  1 मैच में 3 विकेट (पर्पल कैप)

2. दीपक चाहर (चेन्नई सुपर किंग्स) - 1 मैच में 2 विकेट

3. रवींद्र जडेजा (चेन्नई सुपर किंग्स) - 1 मैच में 2 विकेट

4. पीयूष चावला (चेन्नई सुपर किंग्स) - 1 मैच में 1 विकेट

5. ट्रेंट बोल्ट (मुंबई इंडियंस) - 1 मैच में 1 विकेट

Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर