ऑस्ट्रेलिया में भारतीय उड़ानों पर प्रतिबंध है, इसलिए घर वापसी के लिए उनके क्रिकेटर उठाएंगे ये बड़ा कदम !

आईपीएल 2021
भाषा
Updated May 05, 2021 | 01:52 IST

Aussies might travel from India to Maldives after IPL suspension: आईपीएल 2021 को स्थगित कर दिया गया है, वहीं ऑस्ट्रेलिया में भारतीय उड़ानें बंद हैं, ऐसी स्थिति में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अब ऐसा प्लान बना रहे हैं।

Steve Smith and David Warner
स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर  |  तस्वीर साभार: AP, File Image
मुख्य बातें
  • आईपीएल हुआ स्थगित, अब ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के सामने बड़ी मुश्किल
  • ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय उड़ानों पर लगाया हुआ है प्रतिबंध
  • भारत से अब मालदीव जाने की सोच रहे हैं ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर

भारत से आने वाली उड़ानों पर देश में लगे प्रतिबंध के कारण इंडियन प्रीमियर लीग के निलंबित होने के बाद अब आस्ट्रेलियाई दल के स्वदेश रवाना होने से पहले मालदीव जाने की संभावना है। आस्ट्रेलियाई दल में खिलाड़ी, सहयोगी स्टाफ और कमेंटेटर शामिल हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली कैपिटल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपरकिंग्स की टीमों में कोविड-19 संक्रमण के कई मामले आने के बाद मंगलवार को आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिए निलंबित कर दिया गया।

कोच और कमेंटेटर के अलावा आस्ट्रेलिया के 14 खिलाड़ी अभी भारत में हैं और आस्ट्रेलियाई सरकार के भारत से लौटने वाले लोगों पर कड़ी बंदिशे लगाने के बाद वह दूसरे रास्ते स्वदेश लौट सकते हैं। ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘आस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों, कोच और सहयोगी स्टाफ के बड़े समूह के मालदीव जाने की उम्मीद है जिससे कि कोविड-19 संक्रमण फैलने कारण भारत में मौजूद नागरिकों के लिए आस्ट्रेलियाई सीमा बंद करने और आईपीएल 2021 के निलंबित होने से बनी स्थिति से निपट सकें।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आईपीएल के जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में अभी खिलाड़ियों, सहयोगी स्टाफ और कमेंटेटर के रूप में लगभग 40 आस्ट्रेलियाई हैं।’’ इसके अनुसार, ‘‘पैट कमिंस, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, रिकी पोंटिंग, साइनम कैटिच जैसे लोगों के कमेंटेटर माइकल स्लेटर से जुड़ने की उम्मीद है जो पहले ही मालदीव रवाना हो चुके हैं।’’

पैट कमिंस ने बयां की स्थिति

नाइट राइडर्स से अनुबंध करने वाले शीर्ष तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने इस स्थिति को अभूतपूर्व बताया। कमिंस ने फॉक्स स्पोर्ट्स के द बैक पेज से कहा, ‘‘जब हम ऑस्ट्रेलिया से बाहर निकले थे तो हमें पता था कि हमें स्वदेश लौटते हुए 14 दिन पृथकवास में गुजारने होंगे लेकिन सीमाएं बंद होने से किसी ने भी इससे पहले इस स्थिति का अनुभव नहीं किया था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इससे यहां मौजूदा आस्ट्रेलियाइयों में थोड़ी घबराहट है लेकिन हमने जून की शुरुआत तक टूर्नामेंट में खेलने का अनुबंध किया था इसलिए उम्मीद है कि सब कुछ 15 अप्रैल तक खुल जाएगा और हम वापस लौट पाएंगे।’’

Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर