नई दिल्लीः आज आईपीएल 2021 में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK vs RR) के बीच सीजन का 12वां मैच खेला जा रहा है। इस मैच में एक तरफ जहां एमएस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स मैदान पर होगी, वहीं दूसरी तरफ युवा कप्तान संजू सैमसन की टीम होगी। इस सीजन में एक बार पहले भी रिषभ पंत के रूप में एक युवा कप्तान ने अनुभवी धोनी की टीम को शिकस्त दी थी और इस बार चेन्नई सुपर किंग्स उसको भुलाकर जीत की पटरी पर बरकरार रहना चाहेगी।
- चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग-11 (CSK playing XI)
एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, सुरेश रैना, मोईन अली, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा, सैम करन, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर।
- राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग-11 (RR playing XI)
संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), मनन वोहरा, शिवम दुबे, डेविड मिलर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, जयदेव उनादकट, क्रिस मॉरिस, मुस्ताफिजुर रहमान और चेतन सकारिया।
राजस्थान और चेन्नई, दोनों टीमें अपना पिछला मुकाबला जीतकर इस मैच में उतर रही हैं। चेन्नई ने पिछले मैच में पंजाब किंग्स को हराया था जबकि राजस्थान को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत मिली थी। चेन्नई की तरफ से पंजाब के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले दीपक चाहर पर एक बार फिर निगाहें होंगी। राजस्थान को चाहर की चुनौती का सामना करना पड़ेगा।
इस मुकाबले में चाहर और राजस्थान के बीच कड़ा मैच देखने को मिलेगा। सैमसन ने हाल ही में अच्छा प्रदर्शन किया था। राजस्थान को चेन्नई के खिलाफ बेहतर बल्लेबाजी करनी होगी क्योंकि जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स की अनुपस्थिति में उसका गेंदबाजी विभाग थोड़ा कमजोर है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।