चेन्नई: दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) और सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) की टीम रविवार टकराएंगी। दिल्ली ने मौजूदा सीजन में चार मुकाबले खेले हैं और उसने शानदार प्रदर्शन किया है। दिल्ली तीन और एक हार के साथ अंक तालिक में चौथे स्थान पर है। दूसरी ओर, हैदराबाद के लिए आईपीएल 2021 कुछ खास नहीं रहा। उसे लगातार तीन शिकस्त के बाद अपने पिछले मुकाबले में ही जीत मिली है। हैदराबाद तीन हार और एक जीत के साथ छठे स्थान पर है। अब दोनों टीमें पाचवें मैच में मैदान पर उतरेंगी, जो चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियमें खेला जाएगा। वैसे दोनों टीमों ने अपना पिछला मैच इसी मैदान पर खेला था, जिसमें जीत नसीब हुई थी। आइए जानते हैं दोनों की टक्कर के दौरान पिच और मौसम का हाल कैसा होगा?
कैसी होगी चेन्नई की पिच?
एमए चिदंबरम की पिच की बात करें तो यहां बल्लेबाजों के लिए रन बनाने आसान नहीं रहा है। वहीं, चेपक में गेंदबाजों का खूब बोलबाला देखने को मिला है। हालांकि, कुछ मौकों पर बल्लेबाजों को ने अपना जलवा भरपूर दिखाया। यहां अब तक नौ मैच खेले गए हैं, जिनमें केवल तीन अवसरों पर टीमों ने 170 रन से अधिक का स्कोर बनाया। इस पिच पर बल्लेबाजों को अब तक कड़ी परीक्षा से गुजरना पड़ा है। अपनी धीमी प्रकृति के कारण आलोचकों के निशाने पर रहे चेपक के विकेट पर यह इस सत्र का 10वां और आखिरी मैच होगा। चेन्नई के मैदान पर वानखेड़े की तुलना में बड़े स्कोर कम ही बने हैं। पंजाब और मुंबई के बीच खेले गए आखिरी मैच में भी यही नजर आया। मुंबई ने 131 बनाए तो पंजाब ने 132 रन बनाकर जीत हासिल कर ली।
इस मैदान पर मौजूदा सीजन के पिछले स्कोर...
- मुंबई इंडियंस VS रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर - 159/9, 160/8
- कोलकाता VS हैदराबाद - 187/6, 177/5
- मुंबई VS कोलकाता - 152, 142/7
- बैंगलोर VS हैदराबाद - 149/8, 143/9
- मुंबई VS हैदराबाद - 150/5, 137
- बैंगलोर VS कोलकाता - 204/4, 166/8
- दिल्ली VS मुंबई - 137/9, 138/4
- पंजाब VS हैदराबाद - 120, 121/1
- पंजाब vs मुंबई - 131/6, 132/1
रविवार को कैसा रहेगा चेन्नई का मौसम?
चेन्नई में मौसम धीरे-धेरी गर्म हो रहा है। रविवार को दिन में धूप तेज रहने की उम्मीद है और जब दिल्ली कैपिटल्स-सनराइजर्स शाम 7.30 बजे टकराएंगी तब दोनों टीमों को उमस का सामना करना पड़ेगा। वहीं, शाम को 10 से लेकर 15 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने की संभवना है। उमस 70 प्रतिशत से अधिक रह सकती है। इसके अलावा आसान में हल्के बादल छाए रहने के आसार हैं। चेन्नई में रविवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेंटीग्रेड जबकि न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेंटीग्रेड रहेगा।
Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।