आईपीएल खत्म हुआ और अब टी20 विश्व कप 2021 (T20 World Cup 2021) को लेकर उत्साह बढ़ना शुरू हो गया है। शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल फाइनल में हराकर चौथा खिताब जीता जिसके साथ ही आईपीएल का 14वां सीजन संपन्न हो गया। कोविड की वजह से इस साल कार्यक्रम इतना व्यस्त बना है कि खिलाड़ियों को चैन से सांस लेने की फुर्सत नहीं है। टी20 विश्व कप के शुरुआती छोटे मुकाबले 17 अक्टूबर से शुरू हो रहे हैं जबकि सुपर-12 के असल मुकाबले 24 अक्टूबर से भारत-पाकिस्तान मुकाबले के साथ शुरू होंगे।
अब जब आईपीएल खत्म हो गया है और टी20 विश्व कप भी इसी यूएई की जमीन पर खेला जाना है तो फिर तुलना और आंकड़ों का वजन करना भी बनता ही है। टी20 विश्व कप के लिए घोषित 15 सदस्यीय भारतीय क्रिकेट टीम के सभी सदस्य आईपीएल 2021 का हिस्सा थे। इनमें से कुछ ने भारतीय चरण में अच्छा प्रदर्शन किया, कुछ ने यूएई में खेले गए दूसरे चरण में जलवा दिखाया। जबकि कुछ ऐसे भी रहे जो फ्लॉप साबित हुए। आइए हम जानते हैं कि टी20 विश्व कप खेलने के लिए तैयार भारत के 15 खिलाड़ियों का आईपीएल में प्रदर्शन कैसा रहा है।
इनके अलावा टीम में दो रिजर्व खिलाड़ी भी मौजूद रहेंगे। एक तो हैं दिल्ली कैपिटल्स के श्रेयस अय्यर जिन्होंने इस सीजन के 8 मैचों में 175 रन बनाए। वहीं दूसरे रिजर्व खिलाड़ी हैं दीपक चाहर जिन्होंने आईपीएल 2021 के 15 मैचों में 14 विकेट लिए हैं। वहीं आईपीएल खिताब चौथी बार अपने नाम करने वाले महेंद्र सिंह धोनी टी20 विश्व कप 2021 में टीम इंडिया के मेंटोर की भूमिका निभाएंगे।
सबसे ज्यादा खिलाड़ी किस टीम से
टी20 विश्व कप के लिए घोषित इस भारतीय टीम में सबसे ज्यादा खिलाड़ी पिछले साल की आईपीएल चैंपियंस मुंबई इंडियंस से हैं। भारतीय टीम में 6 खिलाड़ी मुंबई इंडियंस से हैं। ये खिलाड़ी हैं- रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, राहुल चाहर और जसप्रीत बुमराह।
Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।