आईपीएल के 14वें सीजन में गुरुवार को खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स विजयी साबित हुई। दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को अहमदाबाद में 7 विकेट से मात दी और अंक तालिका में अपनी स्थिति को और मजबूत किया। अब दिल्ली कैपिटल्स की टीम सात मुकाबलों में 5 जीत और 2 हार के बाद 10 अंक लेकर दूसरे पायदान पर है और उसका नेट रन रेट भी अच्छा हो चुका है। वहीं दूसरी तरफ कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 मैचों में पांचवीं बार हार का सामना करना पड़ा और वे 4 अंक लेकर अंक तालिका में पांचवें पायदान पर हैं।
वहीं अगर बात करें ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की, तो सर्वाधिक रन व सर्वाधिक विकेट की इस रेस में रोज बदलाव देखने को मिल रहे हैं और गुरुवार को मैच के बाद भी कुछ बदलाव देखने को मिले। दिल्ली कैपिटल्स के धाकड़ खिलाड़ी शिखर धवन ने ऑरेंज कैप लिस्ट में शीर्ष स्थान पर कब्जा कर लिया है जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पेसर हर्षल पटेल अब भी शीर्ष स्थान पर बने हुए हैं।
आईपीएल 2021 की ताजा अंक तालिका (IPL 2021 Points Table)
ऑरेंज कैप (टॉप-5 बल्लेबाज)
पर्पल कैप (टॉप-5 गेंदबाज)
हर्षल पटेल (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) : 6 मैचों में 17 विकेट
आवेश खान (दिल्ली कैपिटल्स) : 7 मैचों में 13 विकेट
राहुल चाहर (मुंबई इंडियंस) : 6 मैचों में 11 विकेट
क्रिस मॉरिस (राजस्थान रॉयल्स) : 6 मैचों में 11 विकेट
राशिद खान (सनराइजर्स हैदराबाद) : 6 मैचों में 9 विकेट
Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।