IPL RECORD: इस खिलाड़ी ने तोड़ दिया विराट का खास रिकॉर्ड, इतनी बाउंड्री किसी ने नहीं लगाई

IPL 2022 FINAL, Most boundaries in an IPL season record: इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के फाइनल में एक ऐसा रिकॉर्ड भी बन गया जिस पर जोस बटलर को बहुत गर्व होने वाला है।

Jos Buttler boundaries record
जोस बटलर का बाउंड्री रिकॉर्ड (BCCI/IPL)  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • आईपीएल 2022 फाइनल
  • जोस बटलर ने बना डाला एक और खास रिकॉर्ड
  • विराट कोहली का एक सीजन में सर्वाधिक बाउंड्री का रिकॉर्ड तोड़ा

JOS BUTTLER, MOST RUNS RECORD: आईपीएल 2022 के फाइनल में राजस्थान रॉयल्स के इंग्लिश ओपनर व आईपीएल 2022 में धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करने वाले जोस बटलर ने 35 गेंदों में 39 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके निकले। इसके साथ ही जोस बटलर ने एक आईपीएल सीजन में सर्वाधिक चौकों का रिकॉर्ड भी बना डाला।

जोस बटलर ने एक आईपीएल सीजन में सर्वाधिक बाउंड्री का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है। ये एक आईपीएल सीजन में किसी भी खिलाड़ी द्वारा सर्वाधिक बाउंड्री का रिकॉर्ड है। राजस्थान रॉयल्स के ओपनर जोस बटलर ने आईपीएल 2022 में सर्वाधिक 128 बाउंड्री जड़ीं। इस दौरान उन्होंने 83 चौके और 45 छक्के जड़े।

ये भी पढ़ेंः जोस बटलर के नाम हुई ओरेंज कैप, जानिए आईपीएल 2022 में कितने रन बनाए

इसके साथ ही बटलर ने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया। विराट कोहली ने आईपीएल 2016 के 16 मैचों में 121 बाउंड्री का रिकॉर्ड बनाया था। उस सीजन में विराट ने 83 चौके और 38 छक्के जड़े।

Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर