IPL 2022 Orange Cap Winner, Prize Money, Most Runs Scorer in IPL 2022: आईपीएल 2022 में इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज जोस बटलर का बल्ला जमकर चला लेकिन गुजरात टाइटन्स के खिलाफ 35 गेंद में 39 रन बनाकर आउट हुए। बटलर 13वें ओवर में हार्दिक पांड्या की गेंद पर विकेट के पीछे रिद्धिमान साहा की गेंद पर कैच दे बैठे। इस पारी के दौरान उन्होंने 5 चौके जड़े।
सीजन में बनाए 863 रन
इस प्रदर्शन के साथ ही जोस बटलर ने सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे और ऑरेंज कैप पर कब्जा कर लिया। बटलर ने आईपीएल 2022 में धमाकेदार प्रदर्शन किया और 17 मैच की 17 पारियों में 2 बार नाबाद रहते हुए 57.53 की औसत और 149.05 स्ट्राइक रेट से 863 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने रिकॉर्ड 4 शतक और 4 अर्धशतक जड़े। उनका सर्वाधिक स्कोर 116 रन बनाए।
नहीं तोड़ पाए एक सीजन में सबसे ज्यादा रन का विराट रिकॉर्ड
बटलर अपने दमदार प्रदर्शन की बदौलत एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के विराट कोहली के 973 रन के रिकॉर्ड को नहीं तोड़ सके लेकिन वो सीजन में 850 से ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए। एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में उन्होंने डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ दिया और विराट के बाद दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। वॉर्नर ने एक सीजन में 848 रन बनाए थे।
सीजन में जड़ी सबसे ज्यादा बाउंड्री
सीजन में बटलर ने 83 चौके और 45 छक्के जड़े। वो सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने कुल 128 बाउंड्री लगाई और विराट कोहली के एक सीजन में सबसे ज्यादा बाउंड्री जड़ने का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।
Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।